देखें वीडियोः हरियाणवी डांसर और सिंगर सपना चौधरी की भैंसों ने नहीं सुनी बात, पति को दी तवज्जो, हुआ कुछ ऐसा
हरियाणवी डांसर और सिंगर सपना चौधरी की अदाओं के दीवानों की संख्या जहां हर दिन बढ़ती जा रही है, वहीं, वह सोशल मीडिया में भी खूब वायरल होती हैं। उनका हर बार नया अंदाज फैंस को भाने लगता है।
हरियाणवी डांसर और सिंगर सपना चौधरी की अदाओं के दीवानों की संख्या जहां हर दिन बढ़ती जा रही है, वहीं, वह सोशल मीडिया में भी खूब वायरल होती हैं। उनका हर बार नया अंदाज फैंस को भाने लगता है। सपना चौधरी को लोग हरियाणवी क्वीन भी बुलाते हैं। सपना को देश के साथ विदेशों से भी प्यार मिलाता है। इंस्टाग्राम पर भी सपना की तगड़ी फैन फॉलोइंग है। उनका इस बार सोशल मीडिया में भैंसों के साथ एक वीडियो वायरल हो रहा है। वह भैंसों से बात करती हैं, लेकिन भैंस उन्हें सुनती तक नहीं। इस पर सपना कुछ कहती हैं, पर असर नहीं होता।वीडियो में सपना चौधरी तालाब किनारे बैठ भैंसो के पास बैठी हैं। भैंस पानी में नहा रही हैं। उसके बाद होता है कुछ ऐसा जिसका अंदाजा लगा पाना भी मुश्किल है। इस वीडियो में देख सकते हैं कि सपना चौधरी तालाब के किनारे बैठी नजर आ रही हैं। भैंस पानी में नहाने का मजा ले रही हैं। सपना भैंसो को अपने पास बुलाती हैं, लेकिन उनमें से एक भी भैंस सपना के पास नहीं जाती। गुस्साई सपना उन भैंसो से कहती हैं कि-अरे मैं भी तेरी कुछ लगती हूं की नहीं।
इस पर सपना के पति वीर भैंसो को एक आवाज देकर बुलाते हैं। इसके बाद भैंसे भी उनके पास चली जाती हैं। वह भैंस को अपने हाथ से नहलाने लगते हैं। हैरानी वाली बात ये है कि जहां सपना की एक झलक देखने के लिए उनके फैंस उनका इंतजार करते हैं, वहीं सपना उन भैंसो से मिलने के लिए उनका इंतजार कर रही हैं। इन दिनों सपना अपने नए गाने हिचकी को लेकर लाइमलाइट में हैं।




