गंगोत्री में कांग्रेस प्रत्याशी विजयपाल सजवाण ने जारी किया घोषणापत्र, जनसंपर्क जारी, गिनाए काम, लोगों से किए ये वादे

गिनाए ये काम
जनसंपर्क अभियान के दौरान उन्होंने कहा कि वह तिवारी सरकार के दौरान राज्य आपदा प्रबंधन के अध्यक्ष रहने के साथ ही संसदीय सचिव सहित कई अहम पदों पर भी रहे। इस दौरान उन्होंने विकास के नए आयाम स्थापित किये गए। सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों के जाल के अलावा, उन्होंने क्षेत्र की सबसे बड़ी मांग OBC का शानदार तोहफा अपनी विधानसभावासियों को दिया। इंजीनियरिंग कॉलेज, ITI, पॉलिटेक्निक जैसे संस्थान खोलकर उन्होंने युवाओं के सुनहरे भविष्य की नींव रखी। वर्ष 2012-13 की आपदा में उजाड़ हो चुके उत्तरकाशी शहर और अन्य तटवर्ती कस्बों में करोड़ों के सुरक्षात्मक कार्य करवाकर उन्होंने भविष्य के किसी भी संकट के लिए इस क्षेत्र को अभेद किले में तब्दील किया। विकास कार्यों की ऐसी ही लंबी फेहरिस्त है। वह आज भी निरंतर आमजन के संघर्ष के साथ मजबूती से खड़े हैं।
किए ये वादे
उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार के घोषणापत्र में गरीब लोगों के खाते में हर साल 40 हजार रुपये देने का वादा किया गया है। महिलाओं को बस में फ्री यात्रा मिलेगी। साथ ही बिजली का बिल 200 यूनिट तक माफ होगा। इसके अलावा प्रदेश में पांच साल के भीतर चार लाख रोजगार सृजित किए जाएंगे। पांच सौ रुपये से ज्यादा रसोई गैस का सिलेंडर नहीं होगा। ऐसे हमारे घोषणापत्र में कई वादे हैं, जिससे प्रदेश का चौमुखी विकास होगा। अब जनता को ही तय करना है कि वे विकास को गति देंगे या फिर जुमलेबाजों के झांसे में आएंगे। उन्होंने कहा कि न तो काला धन वापस आया। ना ही भ्रष्टाचार समाप्त हुआ। ना ही दो करोड़ लोगों को साल में रोजगार मिला और न ही हर व्यक्ति के खाते में 15 लाख रुपये आए। वहीं, कोरोना काल की पहली और दूसरी लहर में लोगों को उनके ही हाल में छोड़ दिया गया।
टकनौर क्षेत्र का किया जनसंपर्क
विजयपाल सजवाण के समर्थकों ने भटवाड़ी क्षेत्र में टकनौर व नाल्डकठूड क्षेत्र के स्थानीय युवाओं ने कांग्रेस प्रत्याशी विजयपाल सजवाण के समर्थन में भटवाड़ी मुख्यालय में और क्षेत्र के बिभिन्न गांवों में जनसंपर्क किया गया। कार्यकर्ता विजयपाल के समर्थन में नारे लगाते नजर आए। साथ ही उन्होंने दावा किया कि पूरे क्षेत्र में कांग्रेस की लहर चल पड़ी है। इसीलिए भटवाड़ी क्षेत्र के पाँचगाई, आठगांई के साथ ही हर गांव में कांग्रेस प्रत्याशी को अपार जनसमर्थन मिल रहा है।
कई लोग हुए कांग्रेस में शामिल
गंगोत्री विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी विजयपाल सजवाण के समर्थन में अनेक लोग कांग्रेस में शामिल हुए।
सम्मिलित होने वालों में श्री पांच मंदिर समिति गंगोत्री के पूर्व अध्यक्ष मुकेश सेमवाल, भटवाड़ी से गोविंद प्रसाद रतूड़ी, भंगेली से कपिल राणा, नाल्डकठूड भेलाटिपरी से जयपाल रावत और पंजियाला से भाजपा के पन्ना प्रमुख रहे रोशन लाल ने कांग्रेस का दामन थामा।
जारी किया घोषणापत्र
विजयपाल सजवाण ने उत्तरकाशी में गंगोत्री विधानसभा का घोषणापत्र भी जारी किया। इसमें उन्होंने 48 वादों के साथ ही आठ मुख्य सड़कों की कायाकल्प का संकल्प दोहराया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की विकास को गति दे सकती है। कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए घोषणा पत्र होगा ही उनका वचन पत्र है।
गाजणा क्षेत्र के बिभिन्न गांवों में भ्रमण दूसरे दिन भी जारी
कांग्रेस प्रत्याशी विजयपाल सजवाण का आज गजी क्षेत्र के गांवों में भ्रमण दूसरे दिन भी जारी रहा। उन्होंने उडरी, भैंत, नैपड़, न्यूसारी, हुल्डियाण, पोखरियालगांव, गौरसाड़ा, गड़थाती, बड़ेथ, धनेटी व मट्टीगांव में जनसंपर्क कर 14 फरवरी के चुनाव के लिए अपने पक्ष में मतदान की अपील की।
इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों को संबोधित कर कहा कि गाजणा क्षेत्र की महान जनता ने उन्हें हर बार अपना बहुमूल्य समर्थन दिया है और इस बार भी ग्रामीणों में दिख रहा अपार जोश और उत्साह जीत की एक नई इबारत लिखने जा रहा है। उन्होंने ग्रामीणों से संवाद कर कहा कि उन्होंने पहले भी हर क्षेत्र की तरह इस क्षेत्र में प्राथमिकता के साथ विकास कार्य किये है और आने वाले समय में भी गाजणा क्षेत्र की बिभिन्न जनसमस्याओं को हल करने के लिए प्रतिबद्ध रहूंगा। इस दौरान हर गांव से सैकड़ों लोगों ने उनके समर्थन में भाजपा व अन्य दलों को छोड़कर कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। इस अवसर पर इस क्षेत्र के पार्टी पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण मौजूद रहे।
Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।