देखें वीडियोः बारिश में आप का प्रचार अभियान जारी, गिरती बर्फ के दौरान कर्नल कोठियाल ने दिया ये संदेश
आज केदारनाथ की याद आ गई
ऐसे ही कुछ विषम परिस्थितियों में हमने केदारनाथ का पुनर्निर्माण शुरू किया था… 10 से 12 फ़ीट बर्फ थी… उत्तराखंड का नवनिर्माण भी हम हर विपरीत परिस्थिति में कर के रहेंगे.. सिर्फ आपका साथ चाहिए
जय बाबा केदार
जय उत्तराखंड pic.twitter.com/NDPkk13TzC— Col Ajay Kothiyal, KC, SC, VSM (R.) (@ColAjayKothiyal) February 3, 2022
कर्नल अजय कोठियाल ने सुबह मां गंगा के दर्शन करने के बाद कुटेटी मां के दर्शन किए। साथ ही नव निर्माण का संकल्प दोहराया। क्षेत्र में जाने के दौरान उनका सामना आज भारी बर्फबारी से हुआ, लेकिन उन्होंने कहा कि आज का दिन बहुत अच्छा है। उन्होंने जो शुरुआत की है, वह शुरुआत अच्छी हुई है। आम आदमी पार्टी के सभी कार्यकर्ता की भारी बरसात में और बर्फबारी में उनके साथ चलते हुए डोर टू डोर प्रचार कर रहे हैं। बर्फबारी भी कर्नल के हौसलों को नहीं डिगा पाई। सबसे पहले वह भेटियारा ग्राम सभा पहुंचे जहां पहुंचते ही लोगों ने इस भारी बर्फबारी में उनका स्वागत किया। इस दौरान ढोल भी बजे और हाड़ कंपाने वाली सर्दी में जोश के साथ नारे भी लगे।
लोगों ने उन्हें अपने बीच पाकर उन्हें फूल मालाएं पहनाई और उनके जज्बे को सलाम किया। उन्होंने लोगों को आम आदमी पार्टी की सभी 11 गारंटीओं से रूबरू कराया। यहां से कर्नल कोठियाल सभी से मुलाकात करते हुए सिरी ग्रामसभा पहुंचे, जहां भारी बर्फबारी हो रही थी। गांव वालों ने उनका ढोल नगाड़ों से स्वागत किया और यहां पहुंचते वह सबसे पहले युवाओं से मिले। युवाओं में जोश भरते हुए वह गांव में डोर टू डोर प्रचार के लिए पहुंचे। कर्नल कोठियाल ने इस गांव के हर घर में जाकर दस्तक दी और लोगों को आम आदमी पार्टीयों की नीतियों से रूबरू कराया।
कर्नल कोठियाल ने इस दौरान कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर उनकी सरकार सबसे पहले युवाओं को रोजगार देने का काम करेगी।क्षेत्र की जो भी समस्याएं हैं उन पर गंभीरता से काम किया जाएगा जिसके बाद वहां मौजूद लोगों ने कर्नल कोठियाल को उनकी जीत के लिए आश्वासन दिया। इसके बाद कर्नल कोठियाल पोखरियाल गांव, हुल्डियाणा गावँ, न्यूंसारी, नैपड, भैंत, बडैथ और गढथाती गांव पहुंच कर हर ग्रामीण से मिलते हुए डोर टू डोर प्रचार किया। सभी से प्रदेश के नवनिर्माण के लिए आप पार्टी को जिताने का निवेदन किया। उन्होंने कहा कि आप पार्टी जो कहती है वो करके दिखाती है।उत्तराखंड में सरकार बनने पर यहां भी वो सभी गारंटी पूरी होंगी जो वादे जनता से किए गए हैं।
आप प्रभारी ने किया डोर टू डोर संपर्क
बागेश्वर में आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया आज भारी बरसात में भी डोर टू डोर प्रचार करते हुए नजर आए। बागेश्वर में उन्होंने आप प्रत्याशी बसंत कुमार के साथ गांव गांव जाकर डोर टू डोर प्रचार करते हुए आम आदमी पार्टी की सभी गारंटियां लोगों को बताई। बागेश्वर विधानसभा के अन्य क्षेत्र कौसानी के रास्ते में भारी बर्फबारी हो रही थी, लेकिन उनका डोर टू डोर अभियान बर्फबारी में भी जारी रहा।
उन्होंने दोनों विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि दोनों ही दल यहां की भौगोलिक परिस्थितियों को विषम बताते थे। इन परिस्थितियों में भी कर्नल कोठियाल बर्फबारी में भी डोर टू डोर प्रचार कर रहे हैं और हमारे सभी कार्यकर्ता लगातार गांव-गांव घूमकर डोर टू डोर प्रचार प्रसार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिस तरीके से हमें लोगों का प्यार और आशीर्वाद मिल रहा है ,10 मार्च का दिन बहुत ही महत्वपूर्ण रहेगा और चैंकाने वाले नतीजे आएंगे।
आम आदमी की सरकार आम आदमी के लिए करेगी काम: गोपाल राय
आप पार्टी के वरिष्ठ नेता गोपाल राय आज अपने कुमाऊं दौरे के दौरान चंपावत विधानसभा पहुंचे जहां पहुंचकर उन्होंने जनता से नव परिवर्तन संवाद किया। उन्होंने कहा कि 14 फरवरी को जनता जो फैसला करेगी वह फैसला 1 दिन का नहीं, बल्कि 5 सालों के लिए होगा। इसलिए सोच समझ कर अपना वोट का इस्तेमाल करें। उन्होंने कहा कि हमें सिर्फ 5 साल नहीं देखने, बल्कि बीते हुए 21 सालों को भी देखना है। जिन 21 सालों में प्रदेश के लिए कोई भी विकास के कार्य नहीं हुए। क्योंकि उत्तराखंड के अंदर जिन पार्टियों को 21 साल सरकार चलाने का मौका मिला उन पार्टियों ने दोबारा 14 फरवरी के लिए हाथ जोड़ने शुरू कर दिए हैं।
उन्होंने आगे कहा कि हमारा संकल्प है कि आम आदमी पार्टी आम आदमी के लिए काम करेगी। उन्होंने कहा कि कई लोग हमें कहते हैं कि हमारी पार्टी बहुत अच्छी है, लेकिन नई पार्टी है और हम पुराने खानदानी कांग्रेसी और बीजेपी वाले हैं। तो आप पार्टी को वोट क्यों दें, लेकिन मैं उन लोगों से कहना चाहता हूं कि आप लोगों के घरों में झाड़ू सदियों से है तो आखिर आप लोग कैसे खानदानी कांग्रेस और बीजेपी वाले हो गए। आप लोग तो खानदानी झाड़ू वाले हैं। उन्होंने कहा कि जब कांग्रेस और बीजेपी नहीं थी तब भी हम लोगों के घर में झाड़ू थी और जब यह दोनों पार्टियां आगे नहीं रहेंगी, तब भी हमारे घरों में झाड़ू रहेगी।
उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की राजनीति में जो कचरा पैदा हुआ है, अब उसको इसी झाड़ू से साफ करने की जरूरत है और अब जनता को ही यह सफाई करनी है। उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि जब हम 300 यूनिट बिजली मुफ्त देने की बात कर रहे थे, तो हरीश रावत ने हमारी पार्टी पर निशाना साधा। हमने कहा मिस कोर्स स्टेडियम बनाएंगे तो उन्होंने कहा कि पैसा कहां से लाएंगे। हमने जो वादे किए उनको पूरा करेंगे, लेकिन कांग्रेस हम पर इल्जाम लगाती है। उन्होंने कहा कि हमने कांग्रेस को मजबूर कर दिया उनके घोषणापत्र में बिजली मुफ्त देने का संकल्प दोहराया है। यह सिर्फ आम आदमी पार्टी है जिसके आगे कांग्रेस और बीजेपी को मजबूर होना पड़ रहा है।
10 दिन कडी मेहनत करें सभी कार्यकर्ता: राखी बिडलान
आम आदमी पार्टी की दिल्ली विधानसभा उपाध्यक्ष राखी बिडलान आज अपने उत्तराखंड दौरे के दौरान बाजपुर विधानसभा पहुंची। जहां पहुंचकर आप प्रत्याशी सुनीता बाजवा और कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। इसके बाद उन्होंने आप प्रत्याशी के साथ घर घर जाकर बाजपुर विधानसभा में डोर टू डोर प्रचार किया। उन्होंने कहा कि जब हम दिल्ली में पहली बार चुनाव मैदान में उतरे तो उस दौरान भी दिल्ली में बेहतर बदलाव के लिए दिल्ली की जनता ने हमें सहयोग देते हुए 28 सीटें दी। इसके बाद से लगातार आम आदमी पार्टी की ही सरकार दिल्ली में बन रही है।
उन्होंने कहा कि जैसे वादे हमने उत्तराखंड में किए हैं, ऐसे ही वादे हमने दिल्ली की जनता से भी किए थे। हमने सभी वादों को पूरा करने के साथ-साथ उससे भी ज्यादा काम करके दिखाया। जिसके बाद पूरे देश में हमारी पहली ऐसी पार्टी है, जिसने काम के नाम पर वोट मांगा। उन्होंने कहा कि जनता ने दिल्ली में हमारे काम को देखा है। जनता जानती है कि आम आदमी पार्टी के नेता जो कहते हैं वह कर के दिखाते हैं।
इसके बाद राखी बिरला ने कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात की और उन्हें जीत का मंत्र दिया। उन्होंने कहा कि चुनाव के लिए अब सिर्फ 10 दिन का समय बचा है। ऐसे में सभी को एकजुट होकर आप पार्टी प्रत्याशी के साथ साथ पूरी पार्टी को विजई बनाना है। ताकि जो सपने हमने उत्तराखंड के लिए देखे हैं वह सभी सपने साकार हो सके। इसके बाद राखी बिडलान रुद्रपुर पहुंची और यहां भी उन्होंने आप प्रत्याशी के साथ मिलकर डोर टू डोर प्रचार करते हुए पार्टी की गारंटी से लोगों को रूबरू कराया।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।