Loksaakshya Social

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

December 13, 2024

बारिश में भी उत्साहः मांजी हमें दीजिए आशीर्वाद, हम करेंगे नया सूर्योदय, दिलाएंगे महंगाई से निजातः सूर्यकांत धस्माना

इस बार के चुनाव में प्रकृति भी विधानसभा प्रत्याशियों की परीक्षा ले रही है। समूचे उत्तराखंड में जोरदार बारिश हो रही है। इस बारिश में भी देहरादून में कैंट सीट से कांग्रेस प्रत्याशी सूर्यकांत धस्माना में उत्साह देखा गया।

इस बार के चुनाव में प्रकृति भी विधानसभा प्रत्याशियों की परीक्षा ले रही है। समूचे उत्तराखंड में जोरदार बारिश हो रही है। इस बारिश में भी देहरादून में कैंट सीट से कांग्रेस प्रत्याशी सूर्यकांत धस्माना में उत्साह देखा गया। सर्दी में भी वह छाता लेकर घर से निकले। उन्होंने बल्लूपुर वार्ड में घर घर जाकर लोगों से मुलाकात की। इस दौरान कांग्रेस की नीतियां बताई और महंगाई के साथ ही बेरोजगारी पर केंद्र और प्रदेश की डबल इंजन सरकार को जमकर कोसा।

बल्लूपुर वार्ड में किया जनसंपर्क
कांग्रेस प्रवक्ता दीप वोहरा और पार्षद कोमल वोहरा के वार्ड के अंतर्गत बल्लूपुर क्षेत्र में धस्माना ने लोगों से मुलाकात की। छाता लेकर ही वह गलियों में भ्रमण करते नजर आए। लोगों के गेट को खटखटाया। उनसे मुलाकात की। साथ ही लोगों की समस्याओं पर चर्चा की। इस दौरान कई लोगों ने उन्हें चाय भी आफर की।

बुजुर्गों के छुए पैर, लिया आशीर्वाद
धस्माना ने बुजुर्ग पुरुषों के साथ ही महिलाओं के पैर छुए। उनसे कहा कि मांजी मुझे आशीर्वाद दीजिए। कैंट में विकास कार्य रुके पड़े हैं। विपक्ष में रहने के दौरान भी मैं आपकी समस्याओं को लेकर निरंतर संघर्ष करता रहा हूं। ऐसे में अब आप इन चुनावों में कांग्रेस के हाथ के निशान वाला बटन दबाकर क्षेत्र में नए सूर्योदय के रूप में विकास को गति देने का मौका दें।

महिलाओं का झलक रहा है दर्द
धस्माना ने बताया कि घर घर मुलाकात के दौरान एक बात समझ में आ गई कि महिलाएं सबसे ज्यादा रसोई का बजट बिगड़ने से दुखी हैं। बातचीत के दौरान उनका सबसे बड़ा दर्द यही झलक रहा है। रसोई गैस से लेकर, दाल, आटा, सब्जी, तेल सभी महंगा हो चुका है। ऐसे में उन्होंने मुलाकात के दौरान उन्हें बताया कि कांग्रेस के घोषणा पत्र में वादा किया गया है कि सरकार बनने के बाद पांच सौ रुपये से महंगा रसोई गैस सिलेंडर उत्तराखंड में नहीं बिकेगा। साथ ही महंगाई पर अंकुश लगाने के लिए हर संभव प्रयास होंगे।

लोगों को बांटे कांग्रेस के घोषणा पत्र
धस्माना ने क्षेत्र भ्रमण के दौरान उन्होंने लोगों को कांग्रेस के घोषणा पत्र की प्रतियां भी बांटी। साथ ही कहा कि इसे पढ़ने के लिए कुछ समय जरूर निकालें। ताकी कांग्रेस की नीतियों को आप समझ सकें। साथ ही तय कर सकें कि कांग्रेस को सत्ता में लाना क्यों जरूरी है।

बताए घोषणापत्र के महत्वपूर्ण बिंदु
उन्होंने लोगों को घोषणापत्र के महत्वपूर्ण बिंदु भी बताए। बताया कि कांग्रेस की सरकार बनने पर गैस की कीमतें पांच सौ रूपये के पार नहीं होगी। प्रदेश में पांच साल के भीतर चार लाख रोजगार दिए जाएंगे। पर्यटन को बढ़ावा दिया जाएगा। खास पैकेज बनाएंगे। पर्यटन पुलिस के जरिए भर्ती निकलेगी। पुलिसकर्मियों की ग्रेड पे की समस्या का समाधान होगा। नौकरी में 40 प्रतिशत महिलाओं को प्राथमिकता दी जाएगी। पुलिस विभाग में महिलाओं के लिए 40 प्रतिशत पद आरक्षित होंगे। महिलाओं को सरकारी बसों में मुफ्त यात्रा की सुविधा दी जाएगी। आशाओं और आंगनवाड़ी का मानदेय डेढ़ गुना बढ़ाया जाएगा। कमजोर परिवारों की मदद के लिए 40 हजार रुपये की सालाना मदद मिलेगी। गांव गांव तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाई जाएगी।

प्रेमनगर बाजार में दिखा गजब का उत्साह
बारिश के दौरान डोर टू डोर संपर्क के साथ ही धस्माना ने प्रेमनगर बाजार में कांग्रेस कार्यालय का उद्घाटन किया। इस दौरान काफी भीड़ भी देखी गई। मौके पर धस्माना ने कहा कि जनता ने कई बार दूसरी पार्टी को अपना मत देकर देख चुकी है। अब परिवर्तन का समय है। कुछ ठोस निर्णय लेने का समय है। कैंट में इस बार कांग्रेस का समय है। परिवर्तन होकर रहेगा।

रोजगार के सारे बंद दरवाजे खोलेंगे
जनसंपर्क के दौरान धस्माना ने कहा कि कांग्रेस इस बार महंगाई से त्रस्त आम जनता को राहत देने का काम करने जा रही है। रसोई गैस, बिजली के दाम में कमी से लेकर हम रोजगार के सभी बंद दरवाजे खोलेंगे। लोगों के जीवन में खुशहाली आए इसके लिए हम कटिबद्ध हैं। हम आप सबका आशीर्वाद चाहते हैं। तभी कैंट सूर्योदय होगा।

कांग्रेस ही करेगी राज्य का विकास: धस्माना
कैंट विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी सूर्यकांत धस्माना ने लोगों से बातचीत करते हुए कहा कि विकास पुरूष स्व एन डी तिवारी व हरीश रावत के शासनकाल में जितना विकास उत्तराखंड राज्य में किया गया अबतक भाजपा की सरकार उसका एक चौथाई भी नही कर पाई है। भाजपा के शासनकाल में राज्य में कोई बड़ा निवेष नही हुआ, बल्कि कांग्रेस के शासनकाल में लगे उद्योग आज पलायन करने के लिए मजबूर हो गए है, रही विकास की बात तो मामूली बारिश भी भाजपा के विकास कार्यों की पोल खोल रही है।
लोगों से ये किए वादे
उन्होने कहा कि जितना भी विकास उत्तराखंड प्रदेश में हुआ है वह सब कांग्रेस सरकार की ही देन रही है। धस्माना ने कैंट क्षेत्र के लोगों से वादा करते हुए कहा यदि आपने मुझे इस चुनाव में विधानसभा भेजा तो क्षेत्र में हो रही जल भराओ की समस्या को जड़ से खत्म कर दूंगा। किशन नगर से लेकर छोटी बिंदाल तक व आईपी चौक कौलागढ़ रोड़ से बल्लूपुर चौक तक एक नाले का निर्माण कराया जाएगा। जिससे जल भराओ की समस्या बिल्कुल समाप्त हो जाएगी।

इन इलाकों में किया भ्रमण
तेज़ बारिश के दौरान भी अपना जनसम्पर्क अभियान जारी रखते हुए आज धस्माना ने गांधी नगर, कैलाश पूरी, अलकापूरी, इंद्र विहार आदि क्षेत्रों में लोगों की समस्याओं को सुनते हुए उनके निराकरण का वादा किया। धस्माना ने कहा कि आप मुझे बारह दिन दीजिये में आपको पूरा जीवन समर्पित करता हूँ। कैंट प्रत्याशी सूर्यकांत धस्माना द्वारा कौलागढ़ रोड पर एक चुनावी कार्यालय का शुभारम्भ भी किया गया है। इस अवसर पर पार्षद कोमल बोहरा, दीप बोहरा, विक्की नायक, अनुराग, धुरीलाल, सुशांत थापा, दिनेश नैथानी, रजत, अनुराग, रमेश, महेंद्र शर्मा, नरेश कुमार आदि उपस्थित रहें।

Website | + posts

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page