ग्राफिक एरा अस्पताल में भी किशोर और किशोरियों को अब निशुल्क वैक्सीन, रविवार को भी होगा टीकाकरण
उत्तराखंड में शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणीय संस्थान ग्राफिक एरा के अस्पताल में भी 15 से 18 वर्ष तक के किशोर और किशोरियों को कोविड वैक्सीन लगानी शुरू कर दी गई।
गौरतलब है कि राज्य में सबसे पहले स्पूतनिक-वी वैक्सीन लगाने की शुरूआत इसी अस्पताल में की गई। कोरोना के डेल्टा वैरिएंट के खिलाफ 82 प्रतिशत तक कारगर मानी जाने वाली स्पूतनिक-वी वैक्सीन लगवाने के लिए आसपास के राज्यों से भी लोग ग्राफिक एरा अस्पताल पहुंच रहे हैं। अस्पताल के प्रिंसिपल मेडिकल ऑफिसर डॉ अजय पटेल ने बताया कि प्रतिदिन सुबह नौ से दोपहर एक बजे तक अस्पताल में वैक्सीन लगाने की व्यवस्था की गई है। रविवार को भी वैक्सीनेशन जारी रहेगा।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।