एसआरएचयू जौलीग्रांट में महिला सशक्तिकरण केंद्र का उद्घाटन, आईसीटी एकेडमी और मैरिको के सहयोग से होगा संचालन

कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए वर्चुअल मोड में उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया। एसआरएचयू कुलपति डॉ. विजय धस्माना ने प्रौद्योगिकी के माध्यम से महिला महिला सशक्तिकरण के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने छात्राओं के लिए डेटा एनालिटिक्स में प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करने में आईसीटी अकादमी द्वारा की गई पहल सराहनीय है। डीन डॉ.आरसी रमोला ने कहा कि आने वाले दिनों में डाटा एनालिटिक्स में रोजगार की काफी संभावनाएं हैं। उस कार्यबल को बनाने के लिए, इन प्रशिक्षण पहलों के माध्यम से महिलाओं की अप्रयुक्त क्षमता के योगदान को महसूस किया जाना चाहिए।
आईसीटी से बी.राघव श्रीनिवासन व कमलेश कुमार ने बताया कि वर्चुअल मोड के माध्यम से अंतिम वर्ष की 80 छात्राओं को 70 घंटे तक प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके बाद विशेषज्ञ परामर्श और प्लेसमेंट भी सुविधा होगी। इसके साथ ही विश्वविदयालय की फैकल्टी को प्रशिक्षित किया जाएगा। संस्थानों के संकाय सदस्यों को भी प्रशिक्षित किया जाएगा। कुलसचिव डॉ. सुशीला शर्मा, अनुपमा मिश्रा, डॉ सीमा मधोक, पुष्पेंद्र बिष्ट, आदित्य सिंह भी वुर्चअल उद्घाटन समारोह में जुड़े।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।