फिल्म अभिनेता एवं निर्माता अविनाश ध्यानी उत्तराखंड के इस स्कूल में बच्चों के संग कर रहे शूटिंग, पहाड़ की प्रतिभा को लाएंगे सामने
इस विद्यालय का संचालन आशीष डबराल एवं मंगल चैरिटेबल ट्रस्ट के विजय भट्ट की ओर से किया जा रहा है। यहां पर बच्चों को विद्यालय में निशुल्क शिक्षा प्रदान की जाती है। एक निजी विश्वविद्यालय में सहायक कुलसचिव डॉक्टर रोमिल भटकोटी भी इन दिनों अपने ग्राम तिमली देवीखेत गए हुए थे। इस दौरान उनकी मुलाकात अविनाश से हुई। इस दौरान उनकी अविनाश ध्यानी से उत्तराखंड में फिल्म की संभावनाओं को लेकर विस्तार से चर्चा भी हुई।
इस दौरान अविनाश ध्यानी ने बताया कि वह गढ़वाल से ही संबंध रखते हैं। वह पौड़ी जिले के रिखणीखाल ग्राम के हैं। पिछले कई वर्षों से मुंबई में फिल्म निर्माण का कार्य कर रहे हैं। उनकी काफी समय से यह इच्छा रही कि वह अपने गढ़वाल में जाकर किसी फिल्म का निर्माण करें। इस सपने को वह पूरा करने का प्रयास कर रहे हैं। इसके तहत गढ़वाल में बच्चों में छुपी हुई प्रतिभा को फिल्म के जरिये सबके सामने लाने का उनका प्रयास है।
डॉक्टर रोमिल को उन्होंने बताया ज्ञान बांटने से बढ़ता है। मैं कई साल पहले अपने सपनों की खोज में बंबई गया था। वहां कुछ सीख पाया, समझ पाया, ये समझ सिनेमा की थी। आज मुझे अवसर मिला कि उस ज्ञान, उस समझ को मैं अपने पहाड़ के बच्चों के साथ साझा कर सकूँ। जिससे कि मेरे पहाड़ का बच्चा कल सिनेमा जगत में अपनी पहचान बना सके। उन्होंने कहा कि मुझे कभी किसी ने मौके नहीं दिए, लेकिन खुद से वादा किया था कि कभी न कभी वक्त आने पर सिनेमा मेरे पहाड़ में भी होगा। डॉक्टर रोमिल तिमली विद्यापीठ के एकेडमिक एडवाइजर हैं। उन्होंने कहा कि पहाड़ों में शूटिंग से स्थानीय लोगों को भी इसका लाभ होगा और रोजगार में मदद मिलेगी। जो लोग होमस्टे संचालित कर रहे हैं। उनके रोजगार में भी इजाफा होगा।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।