देखें वीडियोः हरीश रावत के ट्विट ने समर्थकों में भरा उत्साह, पिथौरागढ़ में जुटी भारी भीड़, बोले-भाजपा और आप पार्टी को लगी मिर्ची
हरीश रावत ने बुधवार को सोशल मीडिया में पोस्ट के माध्यम से उत्तराखंड में फ्री हैंड न मिलने और संगठन के लोगों से सहयोग न मिलने पर नाराजगी जाहिर की थी। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कल ट्विटर पर लिखा था कि- है न अजीब सी बात, चुनाव रूपी समुद्र को तैरना है, सहयोग के लिए संगठन का ढांचा अधिकांश स्थानों पर सहयोग का हाथ आगे बढ़ाने के बजाय या तो मुंह फेर करके खड़ा हो जा रहा है या नकारात्मक भूमिका निभा रहा है। जिस समुद्र में तैरना है, सत्ता ने वहां कई मगरमच्छ छोड़ रखे हैं। जिनके आदेश पर तैरना है, उनके नुमाइंदे मेरे हाथ-पांव बांध रहे हैं। मन में बहुत बार विचार आ रहा है कि हरीश रावत अब बहुत हो गया, बहुत तैर लिये, अब विश्राम का समय है। वहीं हरीश रावत ने सोशल मीडिया के माध्यम से बदलावों के संकेत दिए थे। उन्होंने ट्विटर पर लिखा था कि- नया वर्ष शायद रास्ता दिखा दे। मुझे विश्वास है कि भगवान केदारनाथ जी इस स्थिति में मेरा मार्गदर्शन करेंगे।
हरीश रावत के इस ट्विट के कई मायने निकाले गए। कुछ मीडिया चैनलों ने तो यहां तक खबरें चला दी कि हरीश रावत कांग्रेस छोड़ने वाले हैं। उनके समर्थकों का साफ कहना है कि संगठन में लड़ाई अपनों से ही है। प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव हरीश रावत के कद को नजरअंदाज कर कुछ खास लोगों को ही तव्वजो दे रहे हैं। कांग्रेस के जो भी कार्यक्रम लगाए जा रहे हैं, उनमें हरीश रावत के साथ ही प्रदेश अध्यक्ष की राय तक नहीं ली जा रही है। वहीं, राहुल गांधी की रैली में भी हरीश रावत के समर्थन वाले होर्डिंग को हटवा दिया गया था। हरीश रावत प्रदेश कांग्रेस चुनाव संचालन समिति के अध्यक्ष हैं, ऐसे में चुनाव उनके नेतृत्व में लड़ा जा रहा है। वहीं, कांग्रेस के कुछ नेता उन्हें नजर अंदाज नहीं कर सकते हैं।
अपने कल के ट्विट को लेकर हरीश रावत ने आज फिर से एक ट्विट किया। इसमें उन्होंने लिखा कि मेरा ट्वीट रोजमर्रा जैसा ही ट्वीट है। मगर आज अखबार पढ़ने के बाद लगा कि कुछ खास है, क्योंकि भाजपा और आप पार्टी को मेरी ट्वीट को पढ़कर बड़ी मिर्ची लग गई है और इसलिये बड़े नमक-मिर्च लगाये हुये बयान दे रहे हैं।
मेरा ट्वीट रोजमर्रा जैसा ही ट्वीट है, मगर आज अखबार पढ़ने के बाद लगा कि कुछ खास है, क्योंकि भाजपा और आप पार्टी को मेरी ट्वीट को पढ़कर बड़ी मिर्ची लग गई है और इसलिये बड़े नमक-मिर्च लगाये हुये बयान दे रहे हैं।@BJP4UK @AAPUttarakhand pic.twitter.com/85HXX4Far2
— Harish Rawat (@harishrawatcmuk) December 23, 2021
वहीं, हरीश रावत और संगठन के बीच खींची तलवार को लेकर भाजपा चटखारे ले रही है। भाजपा ये तो भूल गई कि हाल ही में उसे भी ऐसी परिस्थिति से दो चार होना पड़ा था। जब पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत और कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत के बीच सोशल मीडिया में वार चला था। वहीं, विधायक उमेश काऊ और कार्यकर्ताओं के बीच विवाद, हरिद्वार के खानपुर विधानसभा से विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के बार बार वीडियो और आडियो वायरल होने के मामले में भाजपा की भी किरकिरी हो चुकी है।
हरीश रावत ने आज पिथौरागढ़ में जनसभा की वीडियो सोशल मीडिया में पोस्ट की। इसमें भारी भीड़ जुटी है। इस दौरान वह संबोधन में अपने कार्यकाल की उपलब्धियों का बखान कर रहे हैं। साथ ही वह सरकार बनने पर भावी योजनाओं को भी गिना रहे हैं। अब ऐसे में हरीश रावत के ट्विट सिर्फ राजनीतिक स्टंट से सिवाय और कुछ नजर नहीं आते।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।