भारत में तेजी से फैल रहा ओमिक्रॉन, अब तक कुल 200 केस, 77 मरीज हुए स्वस्थ
पूरी दुनिया में कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन ने चिंता बढ़ा दी है। माना जा रहा है कि कोरोना की तीसरी लहर ओमिक्रॉन की वजह से आएगी। इस बीच भारत में भी कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं।
हालांकि, नए वेरिएंट से संक्रमित 77 मरीज अब तक ठीक हो चुके हैं। इससे अभी तक इसके गंभीर परिणाम सामने नहीं आए हैं, जो फिलहाल राहत की बात है। ओमिक्रॉन को लेकर तीसरी लहर की आशंका जताई जा रही है। विशेषज्ञों का मानना है कि अगले साल से ओमिक्रॉन के चलते मामलों में उछाल दिख सकता है। इस बीच, सरकार टीके के असर को जांचने में जुटी है।
भारत में अभी तक ओमिक्रॉन के कुल 200 मामलों में से महाराष्ट्र में 54, दिल्ली में 54, तेलंगाना में 20, कर्नाटक में 19, राजस्थान में 18, केरल में 15, गुजरात में 14 केस आए है. वहीं, उत्तर प्रदेश में 2, आंध्र प्रदेश में 1, चंडीगढ़ में 1, तमिलनाडु में 1 और पश्चिम बंगाल में 1 मामला सामने आया है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।