भारी बर्फबारी में योगी और त्रिवेंद्र आठ घंटे फंसे रहे केदारनाथ, वीडियो में देखें बर्फबारी का नजारा
उत्तराखंड में रविवार की रात से लगातार हो रही बारिश के साथ ही पहाड़ों की ऊंची चोटियों ने बर्फ की चादर ओढ ली। केदारनाथ, बदरीनाथ सहित चारों धामों में भारी बर्फबारी हुई। इसके चलते केदारनाथ धाम में रविवार को पहुंचे यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ ही उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत करीब आठ घंटे तक फंसे रहे। हालांकि केदारनाथ धाम के कपाट सुबह नियत समय पर साढ़े आठ बजे बंद कर दिए गए थे।
सुबह तक केदारनाथ धाम में करीब एक फीट, गंगोत्री में आधा फीट तक बर्फ गिर चुकी थी। योगी आदित्यनाथ और त्रिवेंद्र सिंह रावत का बदरीनाथ धाम में कार्यक्रम था। केदारनाथ धाम के कपाट बंद होने के बाद दोनों को सुबह पौने नौ बजे बदरीनाथ के लिए हेलीकॉप्टर से रवाना होना था। बर्फबारी के चलते दोनों हेलीपैड तक नहीं पहुंच सके। हैलीपेड तक जाने का रास्ता बर्फ के कारण खतरनाक हो गया है।
इससे दोनों सीएम केदारनाथ स्थित जीएमवीएन के गेस्ट हाउस में रुककर मौसम खुलने का इंतजार कर रहे हैं। शाम करीब पौने पांच बजे ही उनका हैलीकॉप्टर गौचर के लिए उड़ सका। वहां दोनों सीएम आइटीबीपी के गेस्ट हाउस में रात्रि विश्राम के लिए रुके हैं। कल यदि मौसम सही रहा तो दोनों बदरीनाथ धाम जा सकते हैं।
चारों धामों में बर्फबारी मौसम विभाग का यलो अलर्ट
मौसम विभाग ने बारिश को लेकर यलो अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा ऊंची चोटियों पर हल्का हिमपात भी हो सकता है। मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ फिर सक्रिय हो गया है। इससे मैदानी इलाकों पर 16 नवंबर को सीधा प्रभाव पड़ने की संभावना है। जिससे उत्तराखंड के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी से ठंड में भी इजाफा हो सकता है।
मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में मौसम बदला रहेगा। चक्रवाती प्रवाह भी उत्तरप्रदेश से आगे बढ़ चुका है। इससे मैदानी इलाकों में भी ठंड में इजाफा होने लगा है। मैदानी इलाकों में अधिकांशत: आसमान साफ रहेगा और सुबह के समय कोहरे का प्रभाव बढ़ सकता है। हरिद्वार, रुड़की और ऊधमसिंह नगर में घना कोहरा परेशानी बढ़ा सकता है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।