देश में लगातार दूसरे दिन भी बढ़े कोरोना के नए संक्रमित, उत्तराखंड में नए संक्रमितों में अप्रत्याशित उछाल
देश में फिलहाल रिकवरी रेट 98.35 फीसदी दर्ज किया गया है। पिछले 24 घंटों में देशभर में कुल 8548 मरीज कोविड महामारी से स्वस्थ हुए हैं। अब तक देशभर में कुल 34037054 लोग इस महामारी को मात दे चुके हैं। मंत्रालय के मुताबिक, राष्ट्रीय टीकाकरण अभियान के तहत अब तक देशभर में कुल 124.96 करोड़ वैक्सीन की खुराक लोगों को दी जा चुकी है।
पिछले सात दिनों के आंकड़े
देश में बुधवार, एक दिसंबर को कोरोना के 8954 नए केस, 267 लोगों की मौत, मंगलवार 30 नवंबर को कोरोना के 6990 नए केस और 190 लोगों की मौत, सोमवार 29 नवंबर को कोरोना वायरस संक्रमण के 8309 नए मामले और 236 लोगों की मौत, रविवार 28 नवंबर को कोरोना के 8774 नए मामले और 621 लोगों की मौत, शनिवार 27 नवंबर को कोरोना के 8318 मामले और 465 लोगों की मौत, शुक्रवार 26 नवंबर को कोरोना के 10549 नए केस और 488 लोगों की मौत, गुरुवार 25 नवंबर को कोरोना के 9119 नए केस और 396 लोगों की मौत हुई थी।
चुनाव रैलियों की भरमार और उत्तराखंड में कोरोना ने कर दिया कबाड़ा
उत्तराखंड में आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर सभी राजनीतिक दलों की रैलियों में जुट रही भीड़ ने एक बार फिर से कोरोना को लेकर चिंता बढ़ा दी है। दिक्कत तो ये है कि कोई भी दल का नेता न तो खुद मास्क लगा रहा है और न ही मौजूद भीड़ को ही मास्क लगाने के लिए प्रेरित कर रहा है। सीएम से लेकर दूसरे दलों के भी सारे नेता बगैर मास्क के ही भीड़ मचा रहे हैं। ऐसे में कोरोना ने भी कबाड़ा करना शुरू कर दिया है। बुधवार एक दिसंबर की शाम को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक, उत्तराखंड में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 53 नए संक्रमित मिले। एक दिन पहले मंगलवार को 28 नए संक्रमित मिले थे। राहत की बात ये है कि इस अवधि में किसी की मौत नहीं हुई। ये लगातार दूसरा दिन है, जब किसी की प्रदेश में कोरोना से मौत नहीं हुई। वहीं, दो जिले बागेश्वर और रुद्रप्रयाग कोरोना से मुक्त हैं। उत्तराखंड में यदि टीकाकरण की बात की जाए तो बुधवार को 909 केंद्रों में 60179 लोगों को कोरोना के टीके लगाए गए। कोरोना सैंपलिंग में सुधार हुआ है और बुधवार को 16629 सैंपल लिए गए। एक दिन पहले मंगलवार 12436 लोगों के सैंपल लिए गए थे।
उत्तराखंड में कोरोना की पूरी रिपोर्ट पढ़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें-
2021.12.01 Health Bulletin
अब तक कुल 7408 मौत
उत्तराखंड में अब कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या 344303 हो गई है। इनमें से 330557 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान 11 लोग स्वस्थ हुए। एक्टिव मरीजों की संख्या 141 से बढ़कर 183 हो गई है। अब तक प्रदेश में कुल 7408 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। मौत की दर 2.15 फीसद पर स्थिर है। रिकवरी रेट 96.01 फीसद है। सात मई को सर्वाधिक 9642 नए कोरोना संक्रमित मिले थे। 15 मई को सर्वाधिक 197 मौत दर्ज की गई थी।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।