बिजली कर्मियों ने कहा-समाप्त किया जाए कारपोरेट कैडर, लिपिकीय संवर्ग में वरिष्ठता पर निर्धारित हो कामन कैडर
उत्तरांचल बिजली कर्मचारी संघ ने यूजीवीएन लिमिटेड में लिपिकीय संवर्ग में कारपोरेट कैडर को समाप्त करने की मांग की। साथ ही मांग की है कि लिपिकीय संवर्ग में वरिष्ठता का निर्धारण कर कॉमन कैडर किया जाए।
उत्तरांचल बिजली कर्मचारी संघ की ओर से उत्तराखंड के मुख्यमंत्री, ऊर्जा मंत्री, मुख्य सचिव, संयुक्त सचिव ऊर्जा अनुभाग को पत्र के माध्यम से यूजेवीएन लिमिटेड में लिपिकीय संवर्ग के कॉर्पोरेट कैडर मैं हो रही नियमों की अनदेखी से अवगत कराया। बताया कि 26 नवंबर को कनिष्ठ सहायक के पद पर कार्मिकों के पद परिवर्तन कर दिए गए। इस पर संगठन लगातार निगम प्रबंधन को अवगत कराता आया है कि लिपिकीय संवर्ग में कॉरपोरेट कैडर में पद परिवर्तन/पदोन्नति करना नियमों के विपरीत है।
उन्होंने कहा कि नियमों के विपरीत जाकर यूजेवीएनएल संगठन को आंदोलन की राह में धकेलने का प्रयास कर रहा है। साथ ही उन्हें न्यायालय की शरण में जाने के लिए बाध्य होना पड़ेगा। संगठन के महामंत्री प्रदीप कंसल ने कहा कि संगठन की मांग है की यूजीवीएन लिमिटेड में लिपिकीय संवर्ग में वरिष्ठता का निर्धारण कर कॉमन कैडर किया जाए। साथ ही कारपोरेट कैडर को समाप्त किया जाए।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।