कांग्रेस का आरोपः परिसंपत्ति बंटवारे में धामी सरकार ने यूपी के सामने किया आत्मसमर्पण
उत्तराखंड कांग्रेस ने यूपी के साथ परिसंपत्ति बंटवारे को लेकर धामी सरकार पर बड़े आरोप लगाए। कांग्रेस नेताओं ने संयुक्त प्रेस वार्ता कर कहा कि धामी सरकार ने राज्य की परिसंपत्ति बटवारे के मामले में उत्तर प्रदेश सरकार के सामने आत्मसमर्पण कर दिया।
गौरतलब है कि 18 नवंबर को यूपी दौरे के दौरान उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी की यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ बैठक हुई। इसमें परिसंपत्ति बंटवारे को लेकर कई बिंदुओं पर सहमति बन गई है। ऐसा दावा सरकार की तरफ से किया गया। इस बैठक के बाद सीएम यूपी से सीधे देहरादून नहीं पहुंचे, बल्कि कुमाऊं में अपनी विधानसभा खटीमा चले गए थे। आज पिथौरागढ़ में केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह के कार्यक्रम के बाद वह जब देहरादून पहुंचे तो उनका भाजपाइयों ने पुलिस लाइन पर जोरदार स्वागत किया। साथ ही सीएम के साथ मुख्यमंत्री आवास तक रैली निकाली। इस बैठक को ऐतिहासिक बैठक प्रचारित किया गया।
वहीं, इस मामले में आम आदमी पार्टी ने झूठ का पुलिंदा बताया। उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता नवीन पिरशाली ने यूपी और उत्तराखंड के बीच परिसंपत्ति बंटवारे के मामले में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह और बीजेपी सरकार पर जनता को बरगलाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के बीच 21 साल से चले आ रहे परिसंपत्तियों के बंटवारे के मुद्दे को लेकर राज्य सरकार का झूठ, फरेब और पाखंड एक बार फिर से उजागर हुआ है। 21 साल पहले जिस भाजपा ने हमारी परिसंपत्तियों का हक हमसे छीना था, आज 21 साल बाद उन्हीं परिसंपत्तियों के बंटवारे को लेकर भाजपा फिर झूठ बोल रही है।
प्रेस वार्ता में उन्होंने कहा कि उन्होंने कहा कि केदारनाथ पहुंचकर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने पिछले साल परिसंपत्तियों के बंटवारे को लेकर कहा था कि हमारी उत्तराखंड सरकार से इस दिशा में बातचीत हो गई है। वो एक कोरा झूठ था। बीजेपी नेताओं ने बाबा केदार से ही जनता को अपने झूठ से भ्रमित किया। उनके साथ पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत ने भी परिसंपत्तियों को लेकर प्रदेश की जनता से झूठ बोलकर जनता को गुमराह करने की कोशिश की। अब सीएम धामी भी उसी राह पर चल पडे हैं। वो भी चुनाव नजदीक आता देख सिर्फ वोट बैंक की राजनीति कर रहे हैं।
देहरादून स्थित कांग्रेस भवन में पूर्व सीएम हरीश रावत, नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह और प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने संयुक्त रूप से पत्रकार वार्ता की। इस दौरान उन्होंने उत्तराखंड सरकार पर जमकर हमला बोला। साथ ही परिसंपत्तियों के बंटवारे के मामले को लेकर भी सरकार को आड़े हाथ लिया। हरीश रावत ने कहा कि इस मामले को लेकर सड़क से सदन में विरोध किया जाएगा। साथ ही राज्यपाल को भी ज्ञापन सौंपा जाएगा। कांग्रेस पार्टी अदालत का दरवाजा भी खटखटाएगी।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।