डीयू में पीजी के लिए दाखिले की प्रक्रिया शुरू, 39 पाठ्यक्रमों की सूची जारी, ऐसे करें चेक
दिल्ली विश्वविद्यालय में पीजी पाठ्यक्रमों में दाखिला लेने की प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है। कल करीब 39 पाठ्यक्रमों की पहली मेरिट लिस्ट जारी की गई थी।
दिल्ली विश्वविद्यालय में पीजी पाठ्यक्रमों में दाखिला लेने की प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है। कल करीब 39 पाठ्यक्रमों की पहली मेरिट लिस्ट जारी की गई थी। इसके बाद आज यानी 18 नवंबर से इन 39 पीजी पाठ्यक्रमों में दाखिला लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। दिल्ली विश्वविद्यालय ने स्नातकोत्तर प्रवेश के लिए जो पहली मेरिट लिस्ट जारी की है, उसमें एमए अंग्रेजी, पर्यावरण अध्ययन, भूगोल, हिंदी, इतिहास, पत्रकारिता जैसे पीजी पाठ्यक्रम शामिल हैं। वहीं पहली मेरिट लिस्ट के आधार पर 18 से 21 नवंबर तक दाखिले किए जाने हैं। इनके लिए 23 नवंबर दोपहर एक बजे तक फीस का भुगतान करना है.यहां चेक करें लिस्ट में नाम
डीयू पीजी की प्रथम मेरिट लिस्ट को entry.uod.ac.in पर जाकर देखा जा सकता है। इस लिंक पर ‘स्नातकोत्तर प्रवेश’ के तहत आपको ‘पीजी प्रवेश सूची’ लिखा हुआ दिखेगा। इस पर क्लिक करके आपको मेरिट लिस्ट दिख जाएगी। मेरिट लिस्ट को डाउनलोड कर आप अपना नाम इसमें खोज लें। अगर आपका नाम इसमें है तो आज एडमिशन के लिए अप्लाई कर दें। याद रखें की आवेदन करने की अंतिम तिथि 21 नवंबर की है।
दूसरी लिस्ट के लिए 26 नवंबर का इंतजार
दिल्ली विश्वविद्यालय के अनुसार दूसरी मेरिट लिस्ट को 26 नवंबर को जारी किया जाएगा। दूसरी लिस्ट के आधार पर 27 से 29 नवंबर तक दाखिले किए जाएंगे। छात्र एक दिसंबर दोपहर एक बजे तक फीस का भुगतान कर सकते हैं। वहीं तीसरी सूची 3 दिसंबर को जारी की जाएगी। 4 दिसंबर से लेकर 6 दिसंबर तक प्रवेश प्रक्रिया होगी। जरूरत पड़ी तो दिल्ली विश्वविद्यालय की ओर से चौथी मेरिट लिस्ट भी जारी की जा सकती है।




