सड़क हादसे में रुद्रपुर के भाजपा नेता सहित तीन की मौत, पंजाब के बटाला में हुआ हादसा
पंजाब से उत्तराखंड भाजपा के लिए बुरी खबर आई है। उधमसिंह नगर जिले में रुद्रपुर शहर के वरिष्ठ भाजपा नेता वीरेंद्र सिंह सामंती के साथ ही दो अन्य लोगों की सड़क हादसे में मौत हो गई।
बता दें वीरेंद्र सामंती भाजपा में काफी लंबे समय से कार्य रहे थे। वहीं रुद्रपुर के बीजेपी विधायक राजकुमार ठुकराल और मेयर रामपाल समेत कई कार्यकर्ता राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का कार्यक्रम छोड़कर वीरेंद्र सिंह सामंती के घर पहुंचे। वहां पहुंचकर उन्होंने दुख प्रकट किया है। बीजेपी विधायक राजकुमार ठुकराल ने कहा कि वीरेंद्र सामंती की मौत से उनकी कमर ही टूट गई है। उनका सबसे मजबूत सपोर्टर जो विधानसभा चुनाव में उनके साथ कदम से कदम व कंधे से कंधा मिलाकर रहते थे।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।