ओलंपिक में टी-20 होगा शामिल, आइसीसी बना रही रणनीति, 2024 में टी-20 विश्वकप की अमेरिका को मिल सकती है मेजबानी
यदि सबकुछ प्लानिंग के अनुरूप चला तो ओलंपिक में टी-20 मैच को शामिल कर लिया जाएगा। इसके लिए क्रिकेट की पैतृक संस्था आइसीसी ने प्रयास आरंभ कर दिए हैं।

इसके तहत आइसीसी साल 2024 में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप की मेजबानी विंडीज के साथ-साथ अमेरिका को सौंप सकती है। मतलब यह है ये दोनों संयुक्त रूप से मिलकर टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन कर सकते हैं। अगर ऐसा रहा, तो यह आयोजन 2028 में होने वाले ओलिंपिक खेलों में क्रिकेट की इंट्री का काम कर सकता है। ये ओलिंपिक लॉस एंजिल्स में आयोजित होंगे।
सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड में छपी खबर के अनुसार आईसीसी प्रतियोगिताओं के आयोजन स्थल के लेकर निर्णय लेने का समय नजदीक है।अगर सबकुछ योजनाबद्ध सही रहा, तो 2024 का वर्ल्ड कप पहला ऐसा वैश्विक क्रिकेट टूर्नामेंट होगा, जो साल 2014 में बांग्लादेश में आयोजित होने के बाद से भारत, इंग्लैंड या ऑस्ट्रेलिया में आयोजित नहीं किया जाएगा। आईसीसी पिछले काफी लंबे समय से उभरते हुए देशों को बड़े टूर्नामेंटों की मेजबानी देने के बारे में सोच रहा है।
साल 2024 में खेले जाने वाले टी20 विश्व कप में 20 टीमों के खेलने की उम्मीद है। इस संस्करण में 55 मैच खेले जाने की उम्मीद है, जबकि जारी 2021 और अगले साल खेले जाने वाले एडिशन में 16 टीमों के साथ 45 मैचों का आयोजन होगा। साल 2014 और 2031 के बीच आईसीसी कई वैश्विक टूर्नामेंट आयोजित करने की योजना बना रही है। इसकी शुरुआत 2024 के टी20 विश्व कप से होगी।
Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।