दिल्ली से दिवाली मनाने गांव जा रहे लोगों की कार खाई में गिरी, एक की मौत, छह घायल
दिल्ली से दिवाली मनाने जा रहे पौड़ी के एक गांव के लोगों की कार खाई में गिरने से एक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में छह लोग घायल हुए हैं। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस हादसे की सूचना से पूरे गांव में दिवाली के दिन मातम छा गया। कार में सात लोग सवार थे। सभी लोग दिल्ली से पौड़ी जिले के श्रीकोट पोखड़ा क्षेत्र के चरगाड गांव के निवासी थे।
हादसा सुबह करीब पांच बजे हुआ। हादसा नजीबाबाद बुआखाल राष्ट्रीय राजमार्ग पर दुगड्डा और गुमखाल के मध्य हुआ। दिल्ली से प्रखंड पोखड़ा के अंतर्गत ग्राम चरगाड की ओर जा रही इनोवा नंबर DL 1CAA 7830 फतेहपुर से चार किलोमीटर ऊपर गुमखाल की तरफ सड़क से 500 मीटर नीचे खाई में गिर गई। कार में सात लोग सवार थे।
सूचना पर दुगड्डा चौकी प्रभारी ओम प्रकाश के साथ ही पुलिस, एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और रस्सियों के सहारे खाई में उतरकर रेस्क्यू शुरू किया। तब तक चरगाड निवासी अनिल बुड़ाकोटी (50 वर्ष) पुत्र केसवानंद की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। अन्य छह घायलों को खाई से बाहर निकालकर सड़क तक पहुंचाया गया। इसके बाद उन्हें अस्पताल भेजा गया।
घायलों का विवरण
1 -अशोक कुमार बुड़ाकोटी पुत्र ईश्वरचंद्र निवासी चरगाड, पोस्ट ऑफिस श्रीकोट, पोखड़ा, पौड़ी गढ़वाल।
2- रमेश बूड़ाकोटी पुत्र महेशनंद निवासी उपरोक्त।
3- नीरज सिंह नेगी पुत्र जसवंत सिंह नेगी निवासी उपरोक्त।
4 – सूरज पुत्र राधेश्याम निवासी उपरोक्त।
5 – प्रशांत पुत्र चंद्रप्रकाश निवासी उपरोक्त।
6- रजनी देवी पत्नी अनिल निवासी उपरोक्त।