मस्ती भरी रात है, मोदी जी का साथ है-दलेर मेहंदी के गीतों के साथ जमकर थिरके दून के युवा, दिया ये संदेश
मिक्स गानों के जरिये पंजाबी गायक दलेर मेहंदी ने युवाओं को झुमाया। साथ ही सरकारी कार्यक्रम में पीएम मोदी के बहाने भाजपा का प्रचार कर गए। उन्होंने लोगों को सफाई के लिए प्रोत्साहित किया। साथ ही नशा न करने का संदेश दिया। उन्होंने मिक्स गीत सुनाकर लोगों को झुमाया। उनके गीतों का अंदाज कुछ इस तरह था-मस्ती भरी रात है, मोदी जी का साथ है, हुनर हाट का ले लो मजा, अरे डरने की क्या बात है, ना ना ना रे….। मौका था रेसकोर्स मैदान में चल रहे 30वें हुनर हाट की समापन संध्या का। इस संध्या का मुख्य आकर्षण रहे पंजाबी गायक दलेर मेहंदी। उन्होंने यहां अपने गीतों तूतक तूतक तूतिया…, आंख लड़ती है तो लडऩे दे…, साडे नाल रहोगे तो ऐश करोगे… आदि की ताल पर दूनवासियों को खूब नचाया।रविवार को स्वदेशी क्राफ्ट, कुजीन और कल्चर के संगम हुनर हाट की समापन संध्या के मौके पर दलेर ने नमो-नमो गीत से शुरुआत की। इसके बाद उन्होंने दो घंटे तक अपने हिट गीतों की प्रस्तुति से दर्शकों के बीच समा बांधे रखा। कार्यक्रम में दलेर की आवाज का जादू इस कदर चढ़ा कि वीआइपी लाउंज में बैठे युवा भी स्टेज के पास जाकर नाचने लगे। मंच पर पहुंचने के लिए युवाओं ने कई बार बैरिकेडिंग तोडने का प्रयास भी किया। इस सुनहरे पल को यादगार बनाने के लिए युवा बेताब दिखे।
मंच से दलेर मेहंदी ने कहा कि वह पहली बार वर्ष 1992 में पहली बार देहरादून आए थे, तब दून बेहद सुंदर था। उन्होंने दर्शकों से दून को स्वच्छ और बेहतर बनाने की अपील की। कहा कि दून को ऐसा कर दो कि स्वच्छता सूची में देश में नंबर एक पर रहे। उन्होंने पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए दर्शकों को प्रेरित करते हुए कहा कि अब तक वह खुद आठ लाख से ज्यादा पेड़ लगा चुके हैं। हर साल उनका प्रयास रहता है कि ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाएं। समाज में ऐसा ही योगदान देने की अपील उन्होंने दूनवासियों से भी की।
बालीवुड के गलियारों में नशे को लेकर चल रही गासिप के बीच दलेर मेहंदी भी युवा पीढ़ी में बढ़ती इस प्रवृत्ति को लेकर चिंतित दिखे। दलेर ने मंच से कहा, जनता को लगता होगा कि मैं नशा करने के बाद शो करता हूं, जबकि ऐसा नहीं है। चाहे तो कोई मेरा ब्लड टेस्ट भी करवा सकता है। उन्होंने सभी से किसी भी प्रकार का नशा नहीं करने की अपील की। खासकर युवाओं से कहा कि नशे को लात मारें। उन्होंने अभिभावकों को संदेश दिया कि अगर उनका लाडला प्यार से मानता है तो ठीक, वरना दूसरे तरीके से उसे ठीक करें। कहा कि नशा सिर्फ अपने काम के प्रति होनी चाहिए।





