भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी की वर्चुअल बैठक कल, उतराखंड से शिरकत करेंगे 13 सदस्य
भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की एक दिवसीय वर्चुवाल बैठक कल यानी रविवार प्रातः 10 बजे से 3 बजे तक आयोजित होगी।

प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने जारी बयान में कहा कि भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी की एक दिवसीय बैठक का आयोजन रविवार को 10 बजे से 3 बजे तक होगा। उत्तराखंड भाजपा मुख्यालय में बैठक की तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। श्री चौहान ने बताया कि उत्तराखंड से 13 सदस्य राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में वर्चुअल शिरकत करेंगे। उत्तराखंड से बैठक में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी , प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, प्रदेश महामंत्री संगठन अजेय, पूर्व मुख्यमंत्री भुवन चंद्र खंडूरी, डॉ रमेश पोखरियाल निशंक, विजय बहुगुणा, त्रिवेंद्र सिंह रावत, तीरथ सिंह रावत, अजय भट्ट, अनिल बलूनी, अजय टम्टा, सतपाल महाराज, महेंद्र पांडेय वर्चुवली बैठक में शामिल होंगे।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।