विधानसभा चुनावों से पहले पंजाब सरकार ने आप की योजना को दिया झटका, सीएम चन्नी का बिजली दरों में कटौती का एलान
आगामी विधान सभा चुनाव से पहले पंजाब सरकार ने आम आदमी पार्टी के संयोजक एवं दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की योजना को झटका देते हुए इसे खुद ही लागू कर दिया।

पंजाब सरकार ने बिजली की दरों में कटौती को लेकर आज कैबिनेट की मीटिंग बुलाई थी। सीएम चन्नी ने कहा कि हमने सर्वे किया था कि पंजाब के लोगों को 300 यूनिट फ्री बिजली चाहिए या फिर सस्ती बिजली चाहिए। अधिकतर लोगों ने कहा कि उन्हें सस्ती बिजली चाहिए और हम इसी को ध्यान में रखते हुए बिजली दरों में कटौती कर रहे हैं।
उन्होंने बताया कि पंजाब में प्रति यूनिट तीन रुपये बिजली के दाम सस्ते किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जीरो से 7 किलो वॉट तक की दरों में तीन रुपये की कटौती की जा रही है। पहले 100 यूनिट तक 4.19 रुपये देने पड़ते थे। अब उसमें प्रति यूनिट तीन रुपये की कमी होगी। 100 यूनिट तक लोगों को 1.19 रुपये प्रति यूनिट ही खर्च करने होंगे। इसी तरह 300 यूनिट तक पहले प्रति यूनिट सात रुपये चार्ज होते थे, लेकिन अब चार रुपये प्रति यूनिट चार्ज होंगे।
इतने फीसद लोगों को होगा फायदा
पंजाब के सीएम ने कहा कि इसे आज से ही लागू कर दिया गया है। उन्होंने दावा किया कि इस फैसले से 95 फीसदी लोगों को फायदा होगा। चन्नी ने कहा कि पंजाब सरकार मंहगी बिजली लेनी बंद कर रही है। हमने नए टेंडर जारी कर दिए हैं। हम पुराने महंगे टेंडर कैंसिल कर रहे हैं। इस सेशन में हम तीनों पावर प्लांट को लेकर बात करेंगे। उनके बारे में हम जल्द ही जानकारी देंगे। हम सभी एग्रीमेंट पर विचार कर रहे हैं। जिस तरह विधानसभा का फैसला होगा उसे लागू किया जाएगा। बता दें कि पंजाब में महंगी बिजली को लेकर सरकार काफी समय से दबाव में थी। पंजाब सरकार पर राज्य में बिजली दरों को सस्ती करने से 1633 करोड़ रुपये के अतिरिक्त भार को सहन करना होगा।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।