पैरा ओलंपिक में पदक जीतने वाले मनोज सरकार ग्राफिक एरा पहुंचे, फूलों से किया स्वागत, 11 लाख रुपये का चेक किया भेंट
पैरा ओलंपिक मनोज सरकार आज अपने विश्वविद्यालय ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी में पहुंचे। यहां उनका फूलों की बारिश से स्वागत किया गया। इस मौके पर उन्हें 11 लाख रुपये का चेक भेंट किया गया।
टोक्यो पैरालंपिक में मनोज सरकार ने बैडमिंटन की एसएल-3 कैटेगरी में कांस्य पदक जीता था। पदक जीतने के बाद मनोज सरकार जब आज अपने विश्वविविद्यालय ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी पहुंचे तो ढोल नगाड़ों और फूलों की बारिश के साथ उनका भव्य अभिनंदन किया गया। छात्रा-छात्राओं और शिक्षकों ने उन्हें माला पहनाकर फूल देकर उनका स्वागत किया। मंच पर ग्राफिक एरा ग्रुप के अध्यक्ष प्रोफेसर डॉ कमल घनशाला और ग्राफिक एरा मैनेजमेंट की वरिष्ठ सदस्या राखी घनसाला ने मनोज सरकार और उनकी पत्नी रेखा सरकार को 11 लाख रुपये का चेक और स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया।
इस मौके पर प्रोफेसर कमल घनशाला ने कहा कि डिसेबिलिटी के बावजूद मनोज सरकार खेल के क्षेत्र में इतना आगे बढ़े हैं, वह हम सबके लिए प्रेरणा हैं। जिन बच्चों के लिए खेल सिर्फ मोबाइल फोन तक सिमट के रह गए हैं, उन्हें मनोज से प्रेरणा लेनी चाहिए। एक खिलाड़ी हमे कुछ न कुछ नया सीखता रहता है। जीवन में सफलता का यह मंत्र हमे अच्छे खिलाड़ियों से सीखनी चाहिए।
पैरा ओलंपिक मनोज सरकार जो डिस्टेंस लर्निंग के माध्यम से ग्राफिक एरा से एमबीए भी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज उन्हें ग्राफिक एरा में आकर ऐसा लग रहा है जैसे वह अपने परिवार में आ गए हो। एक कंप्यूटर सेंटर से
शुरू हुआ ग्राफिक एरा का सफर आज दो विश्वविद्यालय और उनके चार कैम्पस और निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज तक आ पहुंचा है। ग्राफिक एरा दूसरी बार केंद्र सरकार की टॉप 100 यूनिवर्सिटी की लिस्ट में शामिल हुआ है।
ग्राफिक एरा के संस्थापक प्रो. (डॉ.) कमल घनशाला ने ग्राफिक एरा ने शुरुआत सिर्फ 2 कंप्यूटरों से की थी। डॉ घनशाला हम सभी के लिए प्रेरणा है। मनोज सरकार ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र मे तो ग्राफिक एरा ने कई कीर्तिमान हासिल किये ही है, अब खेल के क्षेत्र में भी हम सब मिलकर इसे आगे बढ़ाएंगे। अब मैं भी ग्राफिक एरा का एक छात्र हूं। अपने धन्यवाद ज्ञापन में ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ. कुलपति प्रोफ डॉ राकेश कुमार शर्मा ने कहा कि मनोज सरकार का एक प्रतिभाशाली छात्र की तरह ग्राफिक एरा में स्वागत है। ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के चांसलर प्रो. आरसी जोशी, वीसी. प्रोफेसर एचएन नागराजा, ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी की प्रो. वीसी डॉ ज्योति छाबड़ा, ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार ओंकार नाथ पंडित, ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार कैप्टन हिमांशु धूलिया, दोनों विश्वविद्यालय के विभागाध्यक्ष, शिक्षक और छात्र छात्राएं कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।