Loksaakshya Social

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

April 13, 2025

अब नई मुसीबत, कोरोना वैक्सीन के नकली होने का खतरा, केंद्र ने राज्यों को दिए इस्तेमाल से पहले जांच के निर्देश

कोरोना वायरस का हमला कम होने का नाम नहीं ले रहा है, वहीं इस बीमारी और इससे संबंधित उपचार में आएदिन नई परेशानी खड़ी हो रही है।

कोरोना वायरस का हमला कम होने का नाम नहीं ले रहा है, वहीं इस बीमारी और इससे संबंधित उपचार में आएदिन नई परेशानी खड़ी हो रही है। अब केंद्र सरकार ने राज्यों को चिट्ठी लिखकर कहा है कि लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाने से पहले यह जांच कर लें कि कहीं वो नकली तो नहीं हैं। हाल ही में साउथ ईस्ट एशिया और अफ्रीका में फर्जी कोविशील्ड पायी गई थी। इसके बाद विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने नकली वैक्सीन को लेकर एलर्ट किया था। अब केंद्र ने राज्यों को एक असली वैक्सीन की पहचान के लिए एक खाका बनाकर भेजा है, जिसे देखकर पहचान की जा सकती है कि वैक्सीन असली है या नकली। इस खाका में अंतर पहचानने के लिए कोविशील्ड, कोवैक्सिन और स्पुतनिक V तीनों वैक्सीन पर लेबल, उसके कलर, ब्रांड का नाम क्या होता है, इन सब की जानकारी साझा की गई है।
बता दें कि राष्ट्रीय टीकाकरण अभियान के तहत देशभर में अब तक टीके की 68.46 करोड़ खुराक लोगों को दी जा चुकी हैं। केंद्र सरकार ने 11 पूर्वोत्तर और पहाड़ी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को भी कोविड वैक्सीनेशन पर नए निर्देश दिए हैं और कहा है कि 60 साल से अधिक उम्र के लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज जल्द से जल्द दे दी जाए। केंद्र ने कई राज्यों में टीकाकरण के मंद रफ्तार पर असंतोष भी जताया है।
इसके साथ ही भारत में कोरोना की दूसरी लहर थमने का नाम नहीं ले रही है। जिस तरह से सबकुछ खुल रहा है और नियमों का पालन नहीं हो रहा है, उससे कोरोना की दूसरी लहर थमने का नाम नहीं ले रही है। अब भारत में कोरोना संक्रमण ने एक बार फिर से रफ्तार पकड़ ली है। लगातार पांचवे दिन कोरोना के नए संक्रमितों की संख्या 40 हजार से ज्यादा मिली। रविवार पांच सितंबर की सुबह केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 42 766 नए मामले दर्ज किए गए हैं। इस अवधि में 335 लोगों की कोरोना से जान गई। फिलहाल भारत में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 410048 तक पहुंच गई है। वहीं, कोरोना से ठीक होने वालों की दर भी 97.42 फीसदी पर है। पिछले 24 घंटे के भीतर 38091 लोगों ने कोरोना को मात दी। इसके बाद कोरोना से ठीक होने वाले कुल मरीजों का आंकड़ा 32138092 तक पहुंच गया है।

Website |  + posts

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page