वीडियों में देखें कैंप्टीपाल का डरावना रूप, पर्यटकों पर लगाया प्रतिबंध, उत्तराखंड में आठ सिंतबर तक जारी रहेगा भारी बारिश का दौर
उत्तराखंड में मानसून की आखरी बारिश भी डरावना रूप ले रही है। पर्वतीय क्षेत्रों में पहाड़ियां दरकने से सड़कें ध्वस्त हो रही हैं। वहीं, मैदानी क्षेत्र में जलभराव की समस्या से लोग परेशान हैं। बंगाल की खाड़ी में मौसमी एक्टिविटी बढ़ने से एक बार फिर उत्तराखंड में भी बारिश तेज होने की आशंका जताई जा रही है। छह सितंबर के आसपास उत्तर-मध्य बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव का क्षेत्र विकसित होने की संभावना बनी है। मौसम विज्ञानियों की मानें तो यह सिस्टम उत्तराखंड के अधिकांश क्षेत्रों को भिगो सकता है। मौसम विभाग ने आठ सितंबर तक उत्तराखंड के कई हिस्सों में तेज बारिश की चेतावनी जारी की है। इसका यलो अलर्ट जारी किया गया है।
शनिवार की दोपहर बारिश से मसूरी के पास कैंपटी फाल भी उफान पर आ गया। देखते ही देखते फाल ने विकराल रूप धारण कर दिया। पुलिस की तत्परता रही कि उफान से ठीक पहले पुलिस ने 200 पर्यटकों और आसपास के के 20 दुकानदारों को सुरक्षित स्थानों पर भेज दिया था। हालांकि, अब अगले आदेश तक कैंपटी फाल में पर्यटकों के आने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।
चमोली जिले में पहाड़ी दरकने से चीन सीमा को जोड़ने वाला मलारी हाईवे बाधित हो गया। सीमा सड़क संगठन की टीम मलबा हटाने के काम में जुटी है। दूसरी ओर नैनीताल में भी शाम को तेज बारिश हुई। हाई कोर्ट मार्ग पर विशालकाय बांज का पेड़ गिरने पर एक होटल कर्मी ने भागकर जान बचाई। ठंडी सड़क में भी फिर भूस्खलन होने से पेड़ और मलबा झील में समा गया।
मौसम का पूर्वानुमान
मौसम विभाग के मुताबिक देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत और पिथौरागढ़ जिले में आठ सितंबर तक बारिश का दौर जारी रहेगा। इस दौरान तेज बारिश होगी। पर्वतीय क्षेत्र में गर्जन के साथ बिजली चमकेगी। तेज बौछारें पड़ेंगी। छह और सात सितंबर को पर्वतीय क्षेत्र में ज्यादा बारिश की संभावना है। आठ सितंबर को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, पिथौरागढ़ जिले में कहीं कहीं तेज बौछार के साथ भारी बारिश होगी।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।