उत्तराखंड में एक सितंबर से नहीं खुलेंगे पहली कक्षा से पांचवीं तक के स्कूल, शिक्षा मंत्री ने कही ये बात
गौरतलब है कि कोरोना की दूसरी लहर कमजोर पड़ने के कारण उत्तराखंड में प्रथम चरण में दो अगस्त से नौवीं से 12 वीं तक के स्कूल खोल दिए गए थे। इसके बाद 16 अगस्त से छठी से लेकर आठवीं तक के स्कूलों को खोल दिया गया। वहीं, 23 अगस्त से तकनीकी शिक्षण संस्थान भी खोल दिए गए हैं। अब पहली से लेकर पांचवीं तक के बच्चों के लिए स्कूल खोलने की बात चल रही थी। इसे शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेये ने फिलहाल खारिज कर दिया।
हालांकि छठी से लेकर 12वीं तक स्कूल खुलने के बाद भी विद्यार्थियों की उपस्थिति ना के बराबर है। स्कूलों में बच्चे नहीं पहुंच रहे हैं। आनलाइन का विकल्प ही उन्हें ज्यादा सुरक्षित लग रहा है। कोरोना की तीसरी लहर की संभावनाओं के बीच अभिभावक भी बच्चों को स्कूल भेजने से डर रहे हैं। कई निजी स्कूलों में जब बच्चे नहीं आए तो वहां शिक्षण कार्य आनलाइन ही चलाया जा रहा है। शिक्षक घर से ही क्लास ले रहे हैं। अन्य स्टाफ को स्कूलों में बुलाया जा रहा है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।