पांच हजार मानदेय का शासनादेश जारी करने सहित विभिन्न मांगों को लेकर भोजन माताओं का जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन
देहरादून में आयोजित प्रदर्शन के दौरान सीटू के जिला महामंत्री लेखराज ने कहा कि शिक्षा मंत्री ने भोजन माताओ का मानदेय बढ़ा कर 5000 रुपये करने की घोषणा की थी। एक महीने के पश्चात भी शाशनादेश जारी नही किया गया है। उन्होंने कहा कि जब तक शासनादेश जारी नही किया जाता भोजनमाताएं आंदोलन करती रहेंगी। उन्होंने आशंका जतायी कि कहीं यह घोषणा कोरी न हो।
इस अवसर पर यूनियन की प्रांतीय महामंत्री मोनिका ने कहा कि यदि शासनादेश जारी नही किया जाता है तो वे 24 अगस्त 21 को विधानसभा पर प्रदर्शन करेंगी। उन्होंने जिला प्रशासन से मांग की है कि संगठन की शिक्षा मंत्री व शिक्षा सचिव से वार्ता कराए। ताकि वे अपनी मांगों को विस्तार से उनके समक्ष रख सकें। प्रदर्शन करने वालों में अंनत आकाश, भोजन माता निर्लेश, सुनीता, बबिता, आरती, रजनी रावत, शकुंतला, रीना, सरिता, शुशीला, बबली, चारुल, सरिता बटला, बसन्ती, अनिशा आदि उपस्थित शामिल थे।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।