विधवा पेंशन लाभार्थियों को कांग्रेस उपाध्यक्ष धस्माना ने सौंपे पेंशन पट्टे
उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि राजनीति में सक्रिय लोगों की प्राथमिकता केवल सत्ता प्राप्त करने की बजाय सेवा के माध्यम से सत्ता तक पहुंचना और सत्ता प्राप्त कर उसका सदुपयोग जनहित व जरूरतमंदों की सेवा करना होना चाहिए।
आज प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में एक कार्यक्रम आयोजित कर कैंट विधानसभा क्षेत्र की एक दर्जन विधवा एवं परित्यक्ता महिलाओं को समाज कल्याण विभाग से स्वीकृत पेंशन पट्टों को सौंपा गया। देव भूमि मानव संसाधन विकास ट्रस्ट के स्वयंसेवी वीरेश शर्मा एवं सुशीला बेलवाल के प्रयासों से ये पट्टे स्वीकृत हुए।
इस दौरान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि वीरेश शर्मा एवं सुशीला बेलवाल ने समाज के वंचितों के लिए किए गए सराहनीय कार्य किए। पूरे कोविड काल के लॉक डाउन में जिस प्रकार से जरूरतमंद लोगों के बीच शर्मा दंपती ने देवभूमि मानव संसाधन विकास ट्रस्ट के साथ मिल कर सेवा की है, वो सराहनीय है। साथ ही राजनैतिक कार्यकर्ताओं के लिए प्रेरणा का स्रोत भी है।
धस्माना ने कहा कि राजनीति का क्षेत्र बहुत व्यापक है, किंतु उसमें अगर सेवा भाव प्राथमिकता में हो तो उससे बेहतर कोई काम नहीं है। शासन प्रशासन चलाने वालों के भीतर अगर सेवा भाव मूल में होगा तो वह कभी किसी के साथ अन्याय नहीं करेगा। इस अवसर पर वीरेश शर्मा, राजेश चमोली, सुलेमान, सुशीला बेलवाल, आदर्श सूद व पेंशन पट्टा पाने वाली लाभार्थी उपस्थित रहे।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।