छह साल की बच्ची की दुष्कर्म के बाद हत्या, पड़ोसी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
छह साल की बच्ची की दुष्कर्म के बाद बेरहमी से हत्या कर दी गई। पुलिस ने चंद घटों के बाद ही हत्याकांड से पर्दा उठाते हुए पड़ोसी को ही गिरफ्तार कर लिया। घटना बागपत के बड़ौत क्षेत्र के एक गांव में रविवार की है। बेरहमी से हत्या कर के बाद शव को अपने घेर में फेंक कर युवक भाग निकला था। घटना के विरोध में स्वजन व ग्रामीणों ने हंगामा भी किया।
कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक ने रविवार दोपहर बाद साढ़े तीन बजे खाली पड़े घेर में छह साल की अनुसूचित जाति की बच्ची का शव पड़ा देखा था। जानकारी मिलने पर परिजन पहुंच गए। एसपी अभिषेक सिंह के साथ ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। बच्ची की हत्या से गुस्साए परिवार वाले व ग्रामीणों ने हंगामा किया। एसपी ने उन्हें समझाकर शांत किया। परिजन और ग्रामीणों ने दुष्कर्म की आशंका जताई थी। डाग स्क्वाड टीम भी कुछ देर घेर में घूम कर लौट गई।
बच्ची के पिता की तहरीर पर पड़ोसी युवक पर दुष्कर्म, हत्या, पाक्सो एक्ट आदि धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी। देर रात एसपी अभिषेक सिंह ने घटना का राजफाश करते हुए बताया कि आरोपित युवक पीड़ित परिवार का पड़ोसी है और उन्हीं की बिरादरी का है। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।
पूछताछ में उसने बताया कि घटना के समय बच्ची घर के बाहर खेल रही थी। आरोपित लालच देकर उसे अपने घेर में ले गया और दुष्कर्म के बाद बच्ची को धक्का दिया। सिर में ईंट लगने से बच्ची की मौत हो गई। बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।