ऋषिकेश में 12 साल के बच्चे का अपहरण, मांगी 15 लाख रुपये की फिरौती, पुलिस ने कराया मुक्त, आरोपी गिरफ्तार
ऋषिकेश में श्यामपुर क्षेत्र के भट्टोवाला में एक 12 वर्षीय बच्चे के अपहरण की सूचना से पुलिस में हड़कंप मचा है। बताया जा रहा है कि अपहरणकर्ता ने 15 लाख रुपये की फिरौती की मांग की है। पुलिस ने अलग-अलग टीमें बनाकर कई क्षेत्र के लिए रवाना किया है। कुछ ही घंटों के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर बच्चे को मुक्त करा लिया गया है।
पुलिस के मुताबिक श्यामपुर के भट्टोवाला निवासी गोपाल कृष्ण उप्रेती का 12 वर्षीय बेटा शनिवार दोपहर करीब एक बजे घर से अचानक लापता हो गया। परिवार के सदस्यों ने आसपास उसको ढूंढा, मगर उसका कहीं पता नहीं चला। बच्चे की गुमशुदगी की सूचना पुलिस को दी गई।
पुलिस के मुताबिक जांच के दौरान यह बात सामने आई कि उन्हीं के ही मकान में भोला नाम का राजमिस्त्री का काम करता था। दोपहर को वह घर आया और बोला कि बच्चे को टाफी दिलाने ले जा रहा है। जब बच्चा काफी देर तक नहीं आया तो उन्होंने उसे तलाशा। बाद में उनसे किसी ने फोन करके संपर्क किया और कहा कि बच्चा उनके पास है। साथ ही 15 लाख रुपये की फिरौती मांगी। फिरौती न देने पर जान से मारने की धमकी दी। बालक के पिता एम्स ऋषिकेश में सिक्योरिटी सुपरवाइजर के पद पर कार्यरत हैं। राजमिस्त्री की लोकेशन बिजनौर में मिली। पुलिस ने बिजनौर पुलिस की मदद से उसे गिरफ्तार कर लिया। साथ ही बच्चे को मुक्त करा दिया।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।