उत्तरांचल प्रेस क्लब का दीपावली महोत्सव आठ नवंबर को, बच्चों के लिए ये होगा खास
उत्तरांचल प्रेस क्लब इस बार दीपावली महोत्सव आठ नवंबर को मनाने जा रहा है। इस दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम तो आयोजित होंगे, साथ ही ये महोत्सव बच्चों के लिए भी बेहद खास होने जा रहा है।
प्रेस क्लब के अध्यक्ष देवेंद्र सती और महामंत्री संजीव कंडवाल ने संयुक्त बयान में बताया कि
क्लब कार्यकारिणी ने 8 नवंबर को क्लब सदस्यों और उनके परिवारीजनों के लिए दीपावली महोत्सव का आयोजन करने का निर्णय लिया है। इसमें सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ ही विभिन्न प्रतियोगिताएं होंगी।
इनमें प्रमुख रूप से बच्चों के लिए फैंशी ड्रेस प्रतियोगिता, लक्की ड्रा, तंबोला शामिल हैं। लक्की ड्रा के 25 और 50 कूपन पर आकर्षक गिफट हैंपर दिए जाएंगे। लक्की ड्रा में प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार के साथ ही 20 सांत्वना पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में पहले तीन स्थानों पर आने वाले बच्चों को पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। समारोह स्थल पर बच्चों के लिए विशेष रूप से मिक्की माउस का प्रबंध किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि क्लब कार्यालय से लक्की ड्रा कूपन की बिक्री शुरू कर दी गई है। सदस्यों से आग्रह है कि कार्यालय प्रभारी सुबोध भटट से लक्की ड्रा कूपन खरीद लें। समारोह के उपरांत सभी के लिए भोजन का भी प्रबंध रहेगा। सभी से आग्रह है कि दीपावली महोत्सव में अधिक से अधिक संख्या में सपिरवार भागीदारी करें। आपकी मौजूदगी समारोह की भव्यता और गरिमा बढाएगी।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।