दिल्ली में सीएम धामी से मिले कांग्रेस नेता धीरेंद्र प्रताप, रखी आंदोलनकारियों की समस्या, सीएम ने बैठक बुलाने का दिया आश्वासन

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से आज गुरुवार की शाम को उत्तराखंड कांग्रेस के उपाध्यक्ष और चिह्नित राज्य आंदोलनकारी संयुक्त समिति के केंद्रीय मुख्य संरक्षक धीरेंद्र प्रताप ने भेंट की। उत्तराखंड सदन में हुई इस मुलाकात के दौरान धीरेंद्र प्रताप ने उन्हें उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियों की समस्या से अवग कराया। इस पर सीएम धामी ने आश्वासन दिया है कि उत्तराखंड राज्य निर्माण आंदोलनकारियों की मांगों को लेकर वे शीघ्र ही बैठक बुलाएंगे और उनकी समस्याओं पर विचार करेंगे।
धीरेंद्र प्रताप ने बताया कि मुख्यमंत्री ने उनसे 10 मिनट बात की। तभी धीरेंद्र प्रताप ने उन्हें बताया कि कल ही देहरादून में हजारों राज्य आंदोलनकारियों ने राजभवन का घेराव किया था। उनकी मुख्य मांगों में 10 फीसद आरक्षण, जिन आंदोलनकारियों की सरकारी नौकरियां निरस्त हुई है उनकी बहाली, गैरसैंण को स्थाई राजधानी बनाने और आंदोलनकारियों के आश्रितों को पेंशन दिए जाने की है। इन्हीं सवालों पर राजभवन का घेराव किया गया। धीरेंद्र प्रताप के मुताबिक मुख्यमंत्री ने इस पर कहा कि वे राज्य आंदोलनकारियों का सम्मान करते हैं। शीघ्र ही उनकी बैठक बुलाकर उनकी मांगों पर सरकार गंभीरता पूर्वक विचार करेंगी।
Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।