बिजली के बढ़े बिल के खिलाफ आप कार्यकर्ताओं ने यूपीसीएल दफ्तर पर किया प्रदर्शन

उन्होंने इस दौरान एक स्कूल का हवाला देते हुए बताया कि स्कूल कोविड के दौरान बंद था और विभाग ने अब बंद पड़े स्कूल को भी हजारों का बिल भेज दिया। यही नहीं कई उपभोक्ताओं का बिल भी हजारों में आया है। उन्होंने सरकार से सवाल पूछते हुए कहा, आखिर क्यों उपभोक्ताओं को बिल अनाप शनाप भेजे जा रहे हैं। बंद पड़े स्कूल, संस्थान, व्यापारियों के प्रतिष्ठान में भी इस तरह के बढ़े बिल भेजकर उनको परेशान किया जा रहा है। इस दौरान प्रदर्शन करने वालों में आप उपाध्यक्ष समेत, संजीव, नरेश वैध, राजेंद्र सिंह, रविंद्र पडियार, विनोद कुमार, गयूर अली, दीपक सैलवान, शिवानी गौड़ समेत कई लोग मौजूद थे।
आप कार्यकर्ता पहुंचे बिजली दफ्तर, कुर्सी मिली खाली
आज आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता संजय भट्ट के नेतृत्व में आप पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल भंडारी बाग बिजली दफ्तर पहुंचा, लेकिन घंटों इंतजार के बाद भी एसडीओ नदारद रहे, कुर्सी खाली रही। इसपर सक्षम अधिकारी से उन्होंने धर्मपुर विधानसभा में बिजली विभाग द्वारा लगातार अघोषित बिजली कट, अघोषित बिजली कट, अनाप शनाप बिल भेजने, बिजली बिल 1 महीने का करने,समेत बिजली विभाग के अधिकारियों से मुलाकात कर वार्ता व शिकायत की।
संजय भट्ट ने कहा कि कोरोना महामारी के इस विषम काल के दौरान जब सरकार को बिजली के बिल माफ कर आम उपभोक्ताओं को रियायत देनी चाहिए थी तो उस समय बिजली विभाग अघोषित बिजली कट, अनाप शनाप बिल भेज कर उपभोक्ताओं को प्रताड़ित कर रहा है।
इस दौरान आप के धर्मपुर विधानसभा संगठन मंत्री सुशील सैनी ने कहा कि बिजली विभाग द्वारा अनाप शनाप बिल भेजे जा रहे हैं, जिससे लोग परेशान हैं। गरीब आदमी के पास कोविड कर्फ्यू के दौरान काम नहीं है। जिनके घरों में इस दौरान मृत्यु तक हो गई उनको भी विभाग बिजली कनेक्शन काटने के लिए अल्टीमेटम दे रहा है। यह अमानवीय कृत्य है, कोरोना काल के बिजली बिल तुरंत माफ होने चाहिए।
आप का 70 विधानसभाओं में होगा प्रदर्शन
आम आदमी पार्टी उत्तराखंड प्रदेश में बिजली के बढ़े दामों और उपभोक्ताओं के अनाप शनाप बिलों को लेकर मुखर हो गई है। आप के प्रदेश प्रवक्ता नवीन पिरशाली ने प्रेस वार्ता में कहा कि सात जुलाई से बिजली उपभोक्ताओं की सस्याओं को लेकर अभियान चलाया जाएगा। इसके तहत सभी 70 विधानसभाओं में प्रदर्शन किए जाएंगे। उन्होंने राज्य सरकार पर उर्जा प्रदेश के नाम पर लोगों को छलने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार उर्जा प्रदेश का दम भरती है, लेकिन राज्य सरकार की करस्तानी देखिए कि लोगों के घरों में बिजली तो आ नही रही, लेकिन बिजली के बढे हुए बिल जरूर समय पर पहुंच जाते हैं।
उन्होंने कहा कि ये हाल उस उर्जा प्रदेश का है जो कई राज्यों को तो बिजली सप्लाई करता है। सरकार ने अपने ही प्रदेश की जनता को अंधेरे में रखा है। यानी दिया तले अंधेरा वाली कहावत चरितार्थ हो रही है। आप प्रवक्ता ने कहा सरकार पूरी तरह से बिजली की आपूर्ति उपभोक्ताओं तक नहीं कर पा रही है। अब आप कार्यकर्ता पूरे प्रदेश में कल 7 जुलाई से 11 जुलाई तक विरोध स्वरूप अपना प्रदर्शन करेंगे। ताकि उत्तराखंड की जनता को उनका हक मिल सके और बिजली बिलों को लेकर उपभोक्ताओं को परेशान न होना पड़े।
आप प्रवक्ता ने कहा बीते वर्ष से पूरा देश कोरोना महामारी से जूझ रहा है और हजारों लोग इससे जहां एक ओर हताहत हुए। कई लोगों का रोजगार कोरोना महामारी ने छीन लिया। इससे लोगों की आर्थिकी पर इसका गहरा असर पड़ा है। राज्य सरकार ने इसके बावजूद भी उपभोक्ताओं, व्यापारियों या समाज के सभी वर्गों को बिजली बिलों में छूट देने के बजाय बिजली के दाम भी बढ़ा दिए।
उन्होंने दिल्ली सरकार का उदाहरण देते हुए कहा कि दिल्ली की केजरीवाल सरकार वहां की जनता को मुफ्त बिजली पानी मुहैया करा रही है।ऐसे में उत्तराखंड की सरकार क्यों नहीं यहां की जनता को मुफ्त बिजली मुहैया करवा सकती है। ऐसा सरकारों की इच्छाशक्ति से ही सब संभव होता है। बिजली पैदा करने वाले उत्तराखंड की जनता का हक बनता है कि सरकार उन्हें मुफ्त बिजली दे। उन्होंने बीजेपी सरकार पर जनता के हक को मारने का आरोप लगाया।
उन्होंने बताया कि आप कार्यकर्ता कल 7 जुलाई से पूरे प्रदेश भर में बिजली बिल आहूती अभियान चलाएंगे। इसके तहत कार्यकर्ता पूरे प्रदेश में बिजली के बिल जलाएंगे। उन्होंने आगे कहा कि आगामी 9 जुलाई को आप कार्यकर्ता बिजली की मंहगी हुई दरों के खिलाफ पूरे प्रदेश में अपना विशाल प्रदर्शन करेंगे। 11 जुलाई को आप पार्टी के सभी कार्यकर्ता मंहगी बिजली के विरोध में प्रदेश की सभी 70 विधानसभाओं में बीजेपी विधायकों, मंत्रियों के आवासों का घेराव करेंगे।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।