टी-20 मैच के दौरान दो महिला खिलाड़ी हुई बेहोश, फिर भी जीत गई ये टीम
दो महिला क्रिकेटर फिल्डिंग के वक्त दस मिनट के अंतराल में एक के बाद एक बेहोश होकर मैदान में गिर गई।
एंटीगुआ में वेस्टइंडीज महिला और पाकिस्तान महिला टीम के के बीच टी-20 मैच खेला जा रहा था। पाकिस्तान की बल्लेबाजी के दौरान वेस्टइंडीज के दो खिलाड़ी थोड़-थोड़े अंतराल में अतानक ही मैदान पर गिर पड़े। इनमें एक खिलाड़ी आलिया एलीन हैं और दूसरी का नाम चेडियन नेशन है। दोनों खिलाड़ियों को मेडिकल ट्रीटमेंट के लिए तुरंत ही अस्पताल ले जाया गया है। दरअसल दोनों खिलाड़ी फील्डिंग करते वक्त अचानक ही मैदान पर गिर गए। दोनों के अचानक गिरने के पीछे की वजह अभी सामने नहीं आई है।
फील्डिंग से पहले दोनों महिला खिलाड़ियों ने बल्लेबाजी की थी।चेडियन नेशन ने 33 गेंदों पर 28 रन तो वहीं आलिया एलीन 2 रन बनाकर नाबाद रही थी। वेस्टइंडीज की महिला टीम ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 125 रन बनाए थे। पाकिस्तान की महिला टीम यह मैच हार गई थी।
मैच का फैसला डकवर्थ लुइस नियम के तहत किया गया। मैच के दौरान बारिश आई और फिर मैच को डकवर्थ लुइस नियम का सहारा लेकर खत्म करना पड़ा। इसके बाद डरवबर्थ लुईस के तहत मेजवान टीम वेस्टइंडीज की महिला टीम 7 रन से जीतने में सफल रही।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।