कांग्रेस के समय में दो शानदार कुंभ, भाजपा के समय पर जांच पर जांच, फूट गई भाजपा की एकता की हंडियाः हरीश रावत
हरिद्वार कुंभ के दौरान हुए आरटी-पीसीआर टेस्ट घोटाले पर उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत ने भाजपा सरकार पर जोरदार हमला बोला।
सोशल मीडिया में पोस्ट के जरिये अपने प्रतिक्रिया देते हुए हरीश रावत ने कहा कि कुंभ के दौरान घोटाला न हो तो भाजपा की पहचान कैसे बनेगी? कांग्रेस के समय में दो अर्धकुंभ हुये। दोनों में शानदार व्यवस्था रही व विकास के काम आगे बढ़े। भाजपा के शासन में कुंभ का आयोजन हुआ तो जांच पर जांचें बैठी। भ्रष्टाचार से लिप्त नेताओं की कारगुजारियां आज भी सरकारी फाइलों में बंद पड़ी हैं। अब एक बहुत ही कंलकपूर्ण वाक्या हो गया कि हमने लोगों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ कर दिया।
उन्होंने आगे कहा कि नकली टेस्टिंग, एक बड़ा फर्जीवाड़ा, दुनिया हमसे क्या कहेगी! और दोनों पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान मुख्यमंत्री, किसके कार्यकाल में ये घोटाला हुआ। उसको लेकर के सार्वजनिक व्यकतव्य दे रहे हैं। भाजपा का नेतृत्व चुप्पी साध करके बैठा हुआ है। जो भाजपा कहती थी कि कांग्रेस में झगड़ा है। अरे हम तो लोकतांत्रिक पार्टी हैं। हममें मतभेद स्वभाविक हैं। आप तो एक नेता, एक पार्टी, एक विचारधारा व एक सोच वाले हो। आपमें ये मतभेद क्यों हो रहे हैं?
उन्होंने कहा कि अब भाजपा की एकता की हड्डियां भी फूट गई। लेकिन भाजपा की एकता की हड्डियाँ फूटे या न फूटे, मगर मेरे राज्य की प्रतिष्ठा पर जरुर बड़ी गहरी चोट लगी है। ऐसे लोगों को केवल कुछ लेबोरेटीज आदि पर अफायर करके नहीं ढका जा सकता है। जो दोषी हैं वो सामने आने चाइये और इसमें हाईकोर्ट की सीटिंग जज की जांच ही केवल सत्य को सामने ला सकती है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।
हरीश रावत जी ने बिलकुल सही बात कही, जै कांग्रेस