भारत में लगातार घट रहे हैं कोरोना के नए संक्रमित, उत्तराखंड में ब्लैक फंगस से अब तक 20 मौत

देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 132788 मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार 2 जून की सुबह जारी रिपोर्ट के मुताबिक, इस दौरान कोरोना की चपेट में आए 3207 मरीजों ने जान गंवाई है। भारत में कोरोना के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 28307832 हो गई है। देश में कुल सक्रिय मामलों की संख्या 1793645 हो गई है। पिछले 24 घंटों में 231456 लोग महामारी को हराकर स्वस्थ हो चुके हैं।
देश में जारी टीकाकरण अभियान के तहत पिछले 24 घंटों में 2397191 लोगों ने टीकाकरण कराया है। अब कुल टीकाकरण कराने वालों की संख्या बढ़कर 218546667 हो गई है। पिछले 24 घंटों में 2019773 लोगों ने कोरोना की जांच कराई है। देश में कोरोना से संक्रमित होने वालों की दर अब घटकर 6.57 फीसद पर आ गई है।
उत्तराखंड में ब्लैक फंगस से अब तक 20 मौत
उत्तराखंड में कोरोना की दूसरी लहर अब कमजोर पड़ने लगी है। इसका मतलब ये नहीं कि हम कोरोना के नियमों का पालन न करें, क्योंकि कोरोना कर्फ्यू स्थायी समाधान नहीं है। जब तक कोरोना के टीके सबको नहीं लग जाते, तब तक नियमों का पालन करना होगा। मंगलवार एक जून की शाम स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 981 कोरोना के नए संक्रमित मिले और 36 लोगों की कोरोना से मौत हुई। सोमवार 31 मई को 1156 नए संक्रमित मिले थे। इस अवधि में 44 लोगों की कोरोना से मौत हुई थी। इसके साथ ही मंगलवार को 2062 लोग स्वस्थ हुए। वहीं ब्लैक फंगस का भी हमला लगातार हो रहा है। अब तक विभिन्न अस्पतालों में 237 मामले दर्ज किए गए। इनमें अब तक 20 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है। वहीं, 13 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। अभी भी मौत के पिछले आंकड़े कुल योग में जोड़े जा रहे हैं। आज भी एक दिन में 36 मौत दर्शायी गई, वहीं मौत के कुल आंकड़ों में 45 मौत जोड़ी गई। यानी नौ मौत पुरानी जोड़ी गई हैं।
कुल एक्टिव केस 27216
उत्तराखंड में कोरोना के कुल एक्टिव केस 27216 रह गए हैं। कंटेनमेंट जोन भी 345 से घटकर 321 हो गए हैं। यहां एक तरीके से पूर्ण लॉकडाउन है। कोरोना कर्फ्यू की अवधि अब आठ जून की सुबह छह बजे तक है। सुबह आवश्यक वस्तुओं की दुकानें आठ बजे से लेकर सुबह 11 बजे तक खुल रही हैं।
टीकाकरण की रफ्तार धीमी
अब तक उत्तराखंड में नए संक्रमितों के मामले में तीन बार आठ हजार का आंकड़ा एक दिन में पार हो चुका है। वहीं, पहली बार नौ हजार का आंकड़ा शुक्रवार सात मई को पार हुआ था। यदि टीकाकरण की बात की जाए तो मंगलवार एक जून को 316 केंद्रों में 15648 लोगों को कोरोना के टीके लगाए गए। सोमवार 31 मई को 353 केंद्रों में 15203 लोगों को, रविवार 30 मई को 364 केंद्रों में 12364 लोगों को, शनिवार 29 मई को 504 केंद्रों में 15460 लोगों को, शुक्रवार 28 मई को 524 केंद्रों में 17629 लोगों को, गुरुवार 27 मई को 484 केंद्रों में 17524, बुधवार 26 को 284 केंद्र में 12520 लोगों को कोरोना के टीके लगाए गए थे। टीकाकरण की शुरूआत में चालीस हजार से लेकर 70 हजार के बीच टीके लगाए जा रहे थे। ऐसे में ये संख्या कम है। 18 से लेकर 44 साल वालों के लिए सरकारी केंद्र में टीकाकरण ठप है। वहीं, निजी अस्पतालों में बड़ी संख्या में नौ सौ रुपये देकर टीके लगाए जा रहे हैं।
सर्वाधिक संक्रमित देहरादून जिले में मिले
उत्तराखंड में मंगलवार एक जून को भी सर्वाधिक नए संक्रमित देहरादून जिले में मिले। देहरादून में 279, नैनीताल में 113, हरिद्वार में 117, उधमसिंह नगर में 58, चमोली में 93, बागेश्वर में 42, रुद्रप्रयाग में 18, अल्मोड़ा में 137, पिथौरागढ़ में 26, पौड़ी में 32, टिहरी में 25, उत्तरकाशी में 28, चंपावत में 13 नए संक्रमित मिले।
अब तक कुल 6497 मौत
उत्तराखंड में अब कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या 330475 हो गई है। इनमें से 290990 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। अब तक प्रदेश में कुल 6497 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। मौत की दर 1.97 फीसद है। वहीं, रिकवरी 88.05 फीसद है।
पिछले सात दिन के आंकड़े
उत्तराखंड में सोमवार 31 मई को 1156 नए संक्रमित मिले थे। इस अवधि में 44 लोगों की कोरोना से मौत हुई थी। रविवार 30 मई को 1226 संक्रमित, शनिवार 28 मई को कुल 1687 नए संक्रमित, शुक्रवार 28 मई को 1942 नए संक्रमित, गुरुवार 27 मई को 2146 नए संक्रमित, बुधवार 26 मई को 2991 नए संक्रमित, मंगलवार 25 मई को 2756 नए संक्रमित मिले थे। वहीं, सात मई को सर्वाधिक 9642 नए कोरोना संक्रमित मिले थे। शनिवार 15 मई को सर्वाधिक 197 मौत दर्ज की गई थी।
321 स्थानों पर लॉकडाउन
उत्तराखंड में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच 321 स्थानों पर कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं। संक्रमितों के लिहाज से ये संख्या घटती बढ़ती रहती है। यहां लॉकडाउन की स्थिति है। ऐसे स्थानों में सामाजिक, धार्मिक, व्यापारिक गतिविधियां प्रतिबंधित हैं। वहीं, लोगों को घरों से बाहर निकलने की अनुमति नहीं है। एक परिवार के एक सदस्य को आवश्यक वस्तु के लिए मोबाइल वेन तक जाने की अनुमति है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।