भारत में थमने लगी कोरोना की रफ्तार, मौत का आंकड़ा भी तीन हजार के कम, उत्तराखंड में बढ़ाया गया कर्फ्यू
भारत में कोरोना के मामलों की रफ्तार अब थमती दिखाई दे रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार एक जून की सुबह जारी रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में कोविड संक्रमण के 127510 मामले सामने आए हैं।

देश में संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या 28175044 हो गई। वहीं, एक्टिव मरीजों की संख्या भी कम होकर 1895520 हो गई है। देश में लगातार 19वें दिन संक्रमण मुक्त हुए लोगों की संख्या नए मामलों से अधिक रही है। देश में अभी तक 25947629 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। इनमें 255287 लोग पिछले 24 घंटे में ठीक हुए।
मंत्रालय ने बताया कि नमूनों के संक्रमित पाए जाने की दैनिक दर अब 6.62 फीसदी हो गई है है। यह लगातार आठ दिन से 10 प्रतिशत से कम बनी हुई है। देश में अभी तक कुल 34,67,92,257 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है। इनमें से 19,25,374 नमूनों की जांच सोमवार को की गई। देश में मंगलवार सुबह सात बजे तक 216046638 लोगों को कोविड-19 रोधी टीके लग चुके थे। पिछले 24 घंटों में 2780058 लोगों को वैक्सीन की डोज दी गई।
उत्तराखंड में कमजोर पड़ी दूसरी लहर
उत्तराखंड में कोरोना की दूसरी लहर कमजोर पड़ती दिखाई दे रही है। नए संक्रमितों की संख्या हर दिन घट रही है। सोमवार 31 मई की शाम को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कोरोना के कुल 1156 नए संक्रमित मिले। इस अवधि में 44 लोगों की कोरोना से मौत हुई। रविवार 30 मई को 1226 संक्रमित मिले थे इस अवधि में 32 लोगों की कोरोना से मौत हुई थी। इसके साथ ही सोमवार को 3039 लोग स्वस्थ हुए। वहीं ब्लैक फंगस का भी हमला लगातार हो रहा है। अब तक विभिन्न अस्पतालों में 221 मामले दर्ज किए गए। इनमें अब तक 17 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है। वहीं, 13 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। अभी भी मौत के पिछले आंकड़े कुल योग में जोड़े जा रहे हैं। आज भी एक दिन में 44 मौत दर्शायी गई, वहीं मौत के कुल आंकड़ों में 51 मौत जोड़ी गई। यानी सात मौत पुरानी जोड़ी गई हैं।
एक सप्ताह तक बढ़ाया कोरोना कर्फ्यू
उत्तराखंड सरकार ने कोरोना कर्फ्यू की अवधि को बढ़ाकर आठ जून कर दी है। इस बार एक जून को स्टेशनरी की दुकान भी खोली गई हैं। प्रदेश में लागू कोविड कर्फ्यू की अवधि को चौथे चरण में आठ जून तक बढ़ाकर इसमें आंशिक संशोधन किए गए हैं। आवश्यक वस्तु की दुकानों का समय वही रहेगा। यानी सुबह आठ बजे से 11 बजे तक। इन दुकानों में सब्जी, फल, अंड़ा, मांस मछली, दूध, बेकरी और दवा की दुकानें हैं।
शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल के मुताबिक इस बार परचून और राशन की दुकानों को अब सप्ताह में दो दिन खोला जा सकेगा। इस बार एक जून और पांच जून को सुबह आठ बजे से लेकर दोपहर एक बजे तक परचून की दुकानें खोली जा सकेंगी। व्यापारी तबका इन दुकानों को खोलने के लिए और अधिक समय की मांग कर रहा था। इस बार स्टेशनरी की दुकानें सिर्फ एक दिन के लिए एक जून को खोली गई हैं। बाकी सारे नियम पहले वाले ही लागू रहेंगे। इस संबंध में शासनादेश जारी कर दिए गए हैं।
कुल एक्टिव केस 28371
उत्तराखंड में कोरोना के कुल एक्टिव केस 28371 रह गए हैं। कंटेनमेंट जोन भी 370 से घटकर 345 हो गए हैं। यहां एक तरीके से पूर्ण लॉकडाउन है। कोरोना कर्फ्यू की अवधि अब आठ जून की सुबह छह बजे तक है। सुबह आवश्यक वस्तुओं की दुकानें आठ बजे से लेकर सुबह 11 बजे तक खुल रही हैं।
टीकाकरण की रफ्तार धीमी
अब तक उत्तराखंड में नए संक्रमितों के मामले में तीन बार आठ हजार का आंकड़ा एक दिन में पार हो चुका है। वहीं, पहली बार नौ हजार का आंकड़ा शुक्रवार सात मई को पार हुआ था। यदि टीकाकरण की बात की जाए तो सोमवार 31 मई को 353 केंद्रों में 15203 लोगों को कोरोना के टीके लगाए गए। रविवार 30 मई को 364 केंद्रों में 12364 लोगों को, शनिवार 29 मई को 504 केंद्रों में 15460 लोगों को, शुक्रवार 28 मई को 524 केंद्रों में 17629 लोगों को, गुरुवार 27 मई को 484 केंद्रों में 17524, बुधवार 26 को 284 केंद्र में 12520 लोगों को, मंगलवार 25 मई को 382 केंद्र में 19648 लोगों को कोरोना के टीके लगाए गए थे। टीकाकरण की शुरूआत में चालीस हजार से लेकर 70 हजार के बीच टीके लगाए जा रहे थे। ऐसे में ये संख्या कम है। 18 से लेकर 44 साल वालों के लिए सरकारी केंद्र में टीकाकरण ठप है। वहीं, निजी अस्पतालों में बड़ी संख्या में नौ सौ रुपये देकर टीके लगाए जा रहे हैं।
सर्वाधिक संक्रमित देहरादून जिले में मिले
उत्तराखंड में सोमवार 31 मई को भी सर्वाधिक नए संक्रमित देहरादून जिले में मिले। देहरादून में 205, नैनीताल में 161, हरिद्वार में 105, उधमसिंह नगर में 173, चमोली में 64, बागेश्वर में 47, रुद्रप्रयाग में 37, अल्मोड़ा में 82, पिथौरागढ़ में 74, पौड़ी में 84, टिहरी में 42, उत्तरकाशी में 50, चंपावत में 32 नए संक्रमित मिले।
अब तक कुल 6452 मौत
उत्तराखंड में अब कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या 329494 हो गई है। इनमें से 288928 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। अब तक प्रदेश में कुल 6452 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। मौत की दर 1.96 फीसद है। वहीं, रिकवरी 87.69 फीसद है।
पिछले सात दिन के आंकड़े
उत्तराखंड में रविवार 30 मई को 1226 संक्रमित मिले थे इस अवधि में 32 लोगों की कोरोना से मौत हुई थी। शनिवार 28 मई को कुल 1687 नए संक्रमित, शुक्रवार 28 मई को 1942 नए संक्रमित, गुरुवार 27 मई को 2146 नए संक्रमित, बुधवार 26 मई को 2991 नए संक्रमित, मंगलवार 25 मई को 2756 नए संक्रमित, सोमवार 24 मई को 2071 नए संक्रमित मिले थे। वहीं, सात मई को सर्वाधिक 9642 नए कोरोना संक्रमित मिले थे। शनिवार 15 मई को सर्वाधिक 197 मौत दर्ज की गई थी।
345 स्थानों पर लॉकडाउन
उत्तराखंड में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच 345 स्थानों पर कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं। संक्रमितों के लिहाज से ये संख्या घटती बढ़ती रहती है। यहां लॉकडाउन की स्थिति है। ऐसे स्थानों में सामाजिक, धार्मिक, व्यापारिक गतिविधियां प्रतिबंधित हैं। वहीं, लोगों को घरों से बाहर निकलने की अनुमति नहीं है। एक परिवार के एक सदस्य को आवश्यक वस्तु के लिए मोबाइल वेन तक जाने की अनुमति है।
Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।