देखें वीडियो, कैसे खतरनाक पैदल सफर तय कर एसपी पहुंचे गांव, नष्ट की भांग की खेती
जनपद बागेश्वर के दूरस्थ क्षेत्र में भांग की खेती की शिकायत पर एसपी मणिकांत मिश्रा ने स्वयं इसके खिलाफ मोर्चा संभाला। चल दिए पुलिस टीम के साथ गांव की तरफ। दुर्गम क्षेत्र के खतरनाक रास्ते को पैदल तय कर वह मौके पर पहुंचे और करीब 60 नाली जमीन में खड़ी भांग की खेती को नष्ट किया।

यह मामला है बागेश्वर क्षेत्र के दूरस्थ क्षेत्र ग्राम छोटी पन्याली, शामा, कपकोट का। ये गांव सड़क से पांच किलोमीटर दूर पर हैं। ऐसे में पुलिस टीम में शामिल लोग करीब पांच किलोमीटर पैदल सफर करके मौके पर पहुंचे। पुलिस बिल में पुलिस के अधिकारी, कर्मचारी सहित 40 लोग शामिल थे।
छोटी पन्याली में ग्रामीण कुंवर सिंह की करीब 50-60 नाली भूमि में भांग की अवैध खेती की जा रही थी। इस संबंध में ग्रामीणों ने पुलिस से शिकायत की थी। पुलिस टीम ने डंडों व तलवार आदि से भांग की खेती को नष्ट किया। साथ ही पुलिस अधीक्षक ने ग्रामीणों को भांग से होने वाले दुष्प्रभावों के बार में जागरूक करते हुए सभी को हिदायत दी कि कोई भी व्यक्ति भांग की खेती करते हुये पाया गया तो संबंधित के विरुद्ध नियमानुसार कानूनी कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने बताया कि भांग की खेती करने पर भू स्वामी कुंवर सिंह के विरूद्ध एनडीपीएस0 एक्ट की धाराओं के अन्तर्गत कार्यवाही की जाएगी
Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।