केंद्र सरकार की सलाह, कोरोना से ठीक होने के तीन माह बाद लगाएं टीका, स्तनपान कराने वाली महिलाओं के लिए भी सुरक्षित
अब कोरोना के टीकाकरण को लेकर केंद्र सरकार ने नई गाइडलाइन जारी की है। केंद्र सरकार ने सलाह देते हुए कहा है कि कोरोना संक्रमण से रिकवर होने के तीन माह बाद टीकाकरण करना उचित है।

अब कोरोना के टीकाकरण को लेकर केंद्र सरकार ने नई गाइडलाइन जारी की है। केंद्र सरकार ने सलाह देते हुए कहा है कि कोरोना संक्रमण से रिकवर होने के तीन माह बाद टीकाकरण करना उचित है। सरकार ने इसके साथ ही स्तनपान कराने वाली महिलों के लिए भी वैक्सीन सुरक्षित बताया है। सरकार की ओर से बताया गया है कि यदि वैक्सीन की पहली डोज लेने के बाद कोई कोरोना संक्रमित हो जाता है तो दूसरी डोज तीन माह बाद ली जानी चाहिए।
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से वैक्सीनेशन के नियमों में एक और बदलाव करते हुए यह बात कही गई है। एनईजीवीएसी ( NEGVAC) यानी द नेशनल एक्सपर्ट ग्रुप ऑन वैक्सीन एडमिनिस्ट्रेन फॉर कोविड-19 की ओर से यह अनुशंसा की गई है। नई सिफारिशों में यह भी कहा गया है कि कोरोना से रिकवरी के तीन माह वैक्सीनेशनल टालना चाहिए। पहले छह माह तक टालने की बात कही गई थी। यह भी बताया गया है कि स्तनपान कराने वाली महिलाएं कोरोना का टीका लगवा सकती है। गर्भवती महिलाओं को टीका लगवाने को लेकर अभी मामला विचारधीन है। जिन मरीजों को प्लाज्मा दिया गया हो, वैसी हालत में अस्पताल से छुट्टी के 3 महीने बाद वे टीका ले सकते हैं।
इसी तरह, पहली डोज लेने के बाद अगर कोई संक्रमित हो जाए तो फिर दूसरी डोज ठीक होने के 3 महीने बाद ली जा सकती है। अगर किसी को कोई दूसरी गंभीर बीमारी हुई है और अस्पताल या ICU में दाखिल हुआ हो तो उन्हें 4 से 8 हफ्ते बाद कोरोना का टीका लेना है। कोरोना का टीका लेने के 14 दिन बाद ब्लड डोनेट किया जा सकता है। अगर कोई कोरोना संक्रमित हो तो आरटी-पीसीआर निगेटिव आने के बाद ब्लड डोनेट कर सकता है। टीका लेने से पहले रैपिड एंटीजन टेस्ट जरूरी नहीं है।
Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।