उत्तराखंड में 18 से 44 वर्ष का टीकाकरण शुरू, फोटो खिंचवाने को मत मचाओ भीड़, कहीं शिविरों में ना बट जाए कोरोना

एक अच्छी खबर ये है कि उत्तराखंड में 18 से 44 वर्ष के लोगों के लिए सोमवार 10 मई से टीकाकरण शुरू हो गया है। इसकी शुरूआत मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने राजधानी दून के राधा स्वामी सत्संग व्यास परिसर में लगाए गए मेगा कैंप का उद्घाटन करके की। चिंताजनक बात ये है कि ऐसे शिविरों में मुख्यमंत्री या फिर अन्य लोगों को जाना किसी लिहाज से उचित नहीं ठहराया जा सकता। एक तरफ युवाओं के टीके लग रहे, वहीं नेता समीप खड़े होकर फोटो खिंचवा रहे हैं। ये बात भी चिंताजनक है कि सीएम सहित कई नेता कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। कोरोना मारने की कोई भी दवा आज तक नहीं बनी है। सिर्फ स्वस्थ होने वाले लोगों के शरीर में प्रतिरोधक क्षमता बढ़ गई है। ऐसे में क्या गारंटी है कि जो कोरोना संक्रमित हो चुके हैं, वे कोरोना नहीं फैला सकते हैं। ऐसे में तो सबसे उचित यही है कि फोटो खिंचवाने का मोह छोड़िए और ऐसे कार्यक्रमों का वर्चुअली उद्घाटन कीजिए। भीड़ से बचें। तब भी समाचार पत्रों मे फोटो और आपके अच्छे काम प्रकाशित हो जाएंगे।
टीकाकरण कक्ष में तो सबसे ज्यादा सुरक्षा के इंतजाम होने चाहिए। वहां सिर्फ टीका लगाने वाले या फिर लगवाने वाले को ही होना चाहिए। अब इन्हें कौन समझाए कि ऐसे कक्ष में प्रवेश करना ही टीका लगाने वाले की जान को जोखिम में डालना है। ऐसे कक्षों में घुसने से पहले चिकित्सकों को ही अपना डॉक्टर धर्म समझते हुए नेताओं को समझा देना चाहिए। यहां भी शारीरिक दूरी के नियम को सरकार ने तार तार कर दिया।
मुख्यमंत्री तीरथसिंह रावत ने कैंप का शुभारंभ करते हुये वैक्सीनेशन कराने आये युवाओं से भी बातचीत भी की। राजधानी में मीडियाकर्मियों के लिये भी आज इसी कैंप में अलग से वैक्सीनेशन की व्यवस्था की गई है। इस मौके पर मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में टीकाकरण अभियान का तीसरा दौर शुरू हो गया है। जिसके तहत प्रदेश के 50 लाख युवाओं का कोविड टीकाकरण होना है। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड पहला ऐसा राज्य जहां सबसे पहले 18 से 44 वर्ष के लोगों के मुफ्त टीकाकरण की घोषणा की गई। इसके लिए राज्य सरकार 400 करोड़ का खर्चा वहन करेगी। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि आज से इस टीकाकरण अभियान की विधिवत शुरुआत हो गई है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार का लक्ष्य है कि कोविड टीकाकरण अभियान को हर न्याय पंचायत स्तर तक भी ले जाया जाए, मुख्यमंत्री ने कहा कि न्याय पंचायत स्तर पर कोविड-19 टीकाकरण के लिए कैंप लगाए जाएं। मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी को निर्देश दिए कि टीकाकरण हेतु बनाए गए सभी बूथों पर बुजुर्गों, दिव्यांगों हेतु अलग से व्यवस्था की जाए ताकि उन्हें किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो।
मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने प्रदेशवासियों से अपील करते हुए कहा है टीकाकरण के बाद भी मास्क, सैनिटाइजर और कोविड प्रोटोकॉल का पूरा पालन करें। मुख्यमंत्री ने प्रदेश वासियों से अपील की है कि भीड़भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचें। कार्यक्रम के दौरान कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल, उच्च शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत, विधायक राजपुर खजान दास, विधायक धर्मपुर विनोद चमोली, मुख्यमंत्री के प्रमुख सलाहकार आरबीएस रावत, जिलाधिकारी देहरादून समेत तमाम अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।
पहले दिन का फुल हुआ स्लाट
टीकाकरण के लिए पहले दिन का स्लाट कल ही फुल हो गया था। पहले दिन आज के लिए टीकाकरण के लिए 75 केंद्रों पर 16100 लोगों का रजिस्ट्रेशन है। वैक्सीनेशन को लेकर इस आयु वर्ग में खासा उत्साह नजर आया। यही वजह रही कि रविवार को वैक्सीनेशन केंद्रों के नाम पोर्टल पर डालने के एक घंटे के भीतर ही वैक्सीन लगाने के सभी स्लाट भर गए।
प्रदेश सरकार ने कुछ समय पहले प्रदेश में 18 वर्ष से 44 आयु वर्ग के तकरीबन 50 लाख व्यक्तियों को मुफ्त वैक्सीन लगाने का निर्णय लिया। इस कड़ी में पहले चरण में 27.50 लाख वैक्सीन खरीदने का फैसला हुआ। इसमें 25 लाख कोविशील्ड और 2.5 लाख कोवैक्सीन शामिल हैं। हालांकि, केंद्र ने अभी उत्तराखंड के लिए 122108 डोज कोविशील्ड और 42370 डोज कोवैक्सीन का कोटा स्वीकृत किया है।
इस क्रम में सीरम इंस्टीट्यूट से उत्तराखंड को कोविशील्ड की एक लाख डोज प्राप्त हो चुकी हैं। इसे जनसंख्या के हिसाब से सभी जिलों में बांटा गया है। कोविन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने और फिर अपने नजदीकी वैक्सीन सेंटर को चिह्नित कर वहां समय लेने के पश्चात ही लाभार्थी को वैक्सीन लगाई जा रही है। सचिव स्वास्थ्य अमित नेगी ने बताया कि सभी जिलों में सभी जगह वैक्सीन पहुंच चुकी है।
Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।