अभी भी मरीजों को नहीं मिल रहे बेड, आईसीयू व वेंटिलेटर, सरकार युद्ध स्तर पर करे इंतजामः धस्माना
उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कंट्रोल रूम प्रभारी एवं प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि आज भी दिन भर देहरादून व राज्यभर से कोरोना पीड़ित व उनके परिजन अस्पतालों में बेड आईसीयू व वेंटिलेटर के लिए परेशान हैं। घरों में आइसोलेट संक्रमित ऑक्सीजन व किट की मांग करते रहे। धस्माना ने बताया कि अकेले उनको सुबह से 76 मरीजों या उनके परिजनों ने फोन पर सम्पर्क कर उक्त परेशानियां बता कर मदद मांगी गई।
धस्माना ने बताया कि दून हॉस्पिटल, हिमालयन हस्पताल, श्री महंत इंद्रेश, मैक्स व सिनर्जी ने नए मरीज लेने से मना कर दिया। आरोग्य धाम व सुभारती में पांच मरीजों को बड़ी मुश्किल से भर्ती कराया जा सका। उन्होंने बताया कि रविवार को शहर में कहीं भी एक ऑक्सीजन सिलेंडर नहीं मिला। गुरुद्वारा रेस कोर्स ने एक मरीज के लिए ऑक्सीजन की रीफिलिंग का इंतजाम करवाया। धस्माना ने बताया कि रेमडेसिविर इंजेक्शन की कमी अभी बनी हुई है। हालांकि डीजी हैल्थ से लगातार वार्ता का नतीजा यह रहा कि सभी हॉस्पिटल्स को उनकी मांग का पचास प्रतिशत कोटा मिलने से कुछ राहत हुई।
धस्माना ने बताया कि कांग्रेस कंट्रोल रूम में दूसरे जनपदों से भी लगातार इसी प्रकार के फोन आ रहे हैं और जिला अध्यक्ष अपने स्तर पर जिलों में लोगों की सहायता कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का कंट्रोल रूम प्रचार पाने के लिए स्थापित नहीं किया गया है। यह जरूरतमंद व परेशान लोगों की सहायता के लिए है। इसलिए ना तो हम किसी मरीज की जानकारी सार्वजनिक करेंगे और ना ही किसी की बीमारी का उल्लेख किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कोई भी नागरिक बेझिझक कांग्रेस कंट्रोल रूम में संपर्क कर अपनी परेशानी साझा कर सकता है।
धस्माना ने राज्य सरकार से मांग की कि राज्य में युद्ध स्तर पर ऑक्सीजन युक्त बेड व आईसीयू की व्यवस्था की जाए। ताकी राज्य में किसी भी मरीज की मौत ऑक्सीजन की कमी के कारण न हो, यह सुनिश्चित करे। उन्होंने कहा कि वे बहुत जल्द मुख्यमंत्री से वार्ता कर अब तक प्राप्त सूचनाओं के अनुसार लोगों की परेशानियों को दूर करने के लिए पार्टी की ओर से मांग करेंगे।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।