कोरोनावायरसः हेलो पुलिस, मैं आइसोलेशन में हूं, कोविड कर्फ्यू में होम डिलीवरी बंद है, खाना नहीं खाया, पुलिस ने पहुंचाया खाना
कोरोनाकाल और पुलिस का मानवीय चेहरा। ये तो पिछले साल से कोरोना की शुरूआत से ही देखा जा रहा है। मदद को जवान हमेश ही तत्पर रहते हैं। उत्तराखंड पुलिस को कुछ आगे ही है। कई मामलों में दुर्घटना या अन्य कारणों से जरूरतमंद को रक्तदान की व्यवस्था समय समय पर देहरादून पुलिस करती रही है। वहीं, आज एक भूखे परिवार को खाना पहुंचाकर पुलिस ने मदद की।
शनिवार और रविवार को देहरादून में और पूरे उत्तराखंड में रविवार को कोरोना कर्फ्यू है। पुलिस ऐसे मौके पर सड़क पर बेवजह निकलने वालों के चालान काट रही है। ताकी लोग कुछ तो सुधरें और महामारी की चेन तोड़ने में सहायक बने।
पुलिस को किया फोन और पहुंचा भोजन
आज 24 अप्रैल को देहरादून के रायपुर थाने में एक व्यक्ति ने फोन किया। बताया कि वह शिवलोक कॉलोनी रायपुर में रहता है। कोरोना पॉजिटिव होने के कारण वह अपने घर पर आइसोलेशन में है। आज होटल बंद होने के कारण होम डिलीवरी नहीं हो पा रही है। इस पर थाना रायपुर पुलिस ने थाने की मैस से भोजन बनवा कर उक्त कोविड-19 को उनके आवास पर पका हुआ भोजन पहुंचाया। पुलिस की ओर से व्यस्तम समय मे से कोविड पेसेंट को थाने के मेस से भोजन पहुंचाने पर आम पब्लिक ने पुलिस के इस कार्य की सराहना की।
पुलिस लाइन में कोविड सेंटर स्थापित
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देशन में दून पुलिस की शानदार पहल की। पुलिस कर्मियों के हितों का ध्यान रखते हुए संक्रमित हुए पुलिसकर्मियों के लिए पुलिस लाइन मेंकोविड केयर सेन्टर तथा आइसोलेशन वार्ड स्थापित किया गया ।
वर्तमान में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के दौरान बढ़ते संक्रमण के बीच पुलिस कर्मियों की ओर से फ्रंटलाइन वॉरियर्स के रूप में संक्रमण के फैलाव को रोकने के हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। कर्तव्य निर्वहन के दौरान पुलिसकर्मियों की ओर से संक्रमण से बचाव के लिए बनाई गई एसओपी का पूर्ण रूप से पालन किया जा रहा है। इसके बावजूद भी व्यापक रूप से संक्रमण के फैलाव से पुलिसकर्मियों के उक्त संक्रमण की चपेट में आने की प्रबल संभावना बनी हुई है।
इसके दृष्टिगत पुलिस कर्मियों के हितों को ध्यान में रखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. वाइएस रावत के निर्देश पर कोरोना संक्रमण से संक्रमित हुए पुलिस कर्मियों के लिए पुलिस लाइन देहरादून में 16 बेड का कोविड केयर सेंटर स्थापित किया गया है। इसमे 05 बेड का आइसोलेशन वार्ड बनाते हुए ऑक्सीजन की सुविधा दी गयी है। उक्त आइसोलेशन वार्ड तथा कोविड केयर सेंटर दिनांक 25 अप्रैल से सुचारु रूप से कार्य करने लगेंगे।
इसमें ड्यूटी के दौरान संक्रमित हुए पुलिसकर्मियों को आइसोलेट किया जाएगा। उक्त आइसोलेशन सेन्टर में पुलिसकर्मियों के स्वास्थ्य की देखरेख के लिए पुलिस हॉस्पिटल में नियुक्त चिकित्सक व उनकी टीम को नियुक्त किया गया है। साथ ही पुलिस कर्मियों के खाने-पीने तथा दैनिक उपयोग की अन्य आवश्य वस्तुओ की व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गयी है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने आज पुलिस लाइन स्थित कोविड-19 कंट्रोल रूम का भी निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने उपस्थित अधिकारियों से जनपद में नियुक्त पुलिसकर्मियों को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए लगाई गयी वैक्सीन के संबंध में जानकारी ली। ऐसे पुलिस कर्मी जिनका अभी तक वैक्सीनेशन नहीं हुआ है उन्हें आज ही वैक्सीन लगाने के निर्देश दिए गए।
इस दौरान उन्होंने कोविड-19 कंट्रोल रूम में स्थापित हेल्प डेस्क में आने वाली कॉलो के संबंध में जानकारी ली गई साथ ही उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि कन्ट्रोल रूम में आने वाली प्रत्येक कॉल को गंभीरता से लिया जाए। उनके निराकरण तक नियमित रूप से उनकी मॉनिटरिंग की जाए।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।