अवैध शराब के साथ पुलिस ने दो को किया गिरफ्तार, युवक को भेजा नशा मुक्ति केंद्र
देहरादून पुलिस ने दो स्थानों से दो को गिरफ्तार कर अंग्रेजी शराब बरामद की। साथ ही एक युवक को नशे की लत छुड़ाने के लिए नशा मुक्ति केंद्र में भेज दिया।
रायपुर थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक टैंपो से देशी शराब के 192 पव्बे बरामद किए। अधोईवाला क्षेत्र में गश्त के दौरान टैंपो रोककर तलाशी लेने पर शराब की ये बरामदगी की गई। इस मामले में सर्वेश कुमार पुत्र मेघनाथ निवासी 54 डीएल रोड, डालनवाला, देहरादून उम्र 27 वर्ष को गिरफ्तार किया।
रायपुर पुलिस ने रात गश्त के दौरान दोनाली बालावाला के पास से अंग्रेजी शराब कसे 72 पव्वों के साथ सुनील नौटियाल पुत्र भीम दत्त नौटियाल निवासी दोनाली नथुआवाला को गिरफ्तार किया।
युवक को भेजा नशा मु्क्ति केंद्र
रायवाला पुलिस ने बताया कि आपरेशन सत्य के तहत नशा करने वाले व्यक्तियों को चिन्हित किया गया। अब तक 22 व्यक्तियों को नशा मुक्त किया गया एवं उन पर कडी निगरानी रखी जा रही है। पुलिस के मुताबिक छिदरवाला निवासी विमला देवी 25 वर्षीय बेटा विनोद नशे का आदि है। उसके काउंसिलिंग भी दी गई, लेकिन कोई सुधार नही हुआ। परिवार वाले नशा मुक्ति केंद्र भिजवाना चाहते हैं, परंतु आर्थिक स्तिथि ठीक नही है। 10 वर्ष पूर्व विमला देवी के पति की मृत्यु हो गई थी। बेटा विनोद नशे के जाल में फंस गया था।
इस मामले में पुलिस ने ऋषिकुल सेवा समिति नशा मुक्ति केंद्र से वार्ता कर परिजनों की सहमति से विनोद को नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती करवाया। परिजनों एवं स्थानीय व्यक्तियों ने पुलिस कार्यवाही की प्रशंसा की।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।