Loksaakshya Social

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

December 21, 2025

भारत में कोरोना के नए संक्रमितों और एक दिन में मौत का टूटा रिकॉर्ड, उत्तराखंड में आज कोविड कर्फ्यू, 80 स्थान पर लॉकडाउन

रविवार 18 अप्रैल को कोविड-19 के सर्वाधिक 2.61 लाख नए मामले देखने को मिले। यह लगातार चौथा दिन है जब देश में एक दिन में महामारी के दो लाख से ज्यादा मामले सामने आए हैं।

देश में कोरोना की दूसरी लहर बेकाबू होती नजर आ रही है। हर दिन कोविड के नए मामले नए रिकॉर्ड बनाते जा रहे हैं। रविवार 18 अप्रैल को भी ऐसा ही नजारा देखने को मिला, जब कोविड-19 के सर्वाधिक 2.61 लाख नए मामले देखने को मिले। यह लगातार चौथा दिन है जब देश में एक दिन में महामारी के दो लाख से ज्यादा मामले सामने आए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार देश में पिछले 24 घंटों में 2 लाख 61 हजार 500 नए मामले सामने आए हैं। इस अवधि में 1501 मरीजों की मौत भी हुई है। ये एक दिन में कोविड संक्रमण से मरने वालों की सर्वाधिक संख्या है। इसी के साथ देश में कोविड-19 के एक्टिव मरीजों की संख्या 18 लाख के चिंताजनक आंकड़े को पार करती हुई 1801316 हो गई है। एक्टिव मरीजों के लिहाज से भी यह आंकड़ा सबसे ज्यादा है।
देश में कोरोना की इस लहर के आगे स्वास्थ्य व्यवस्थाएं भी चरमरा गई हैं। ज्यादातर राज्य ऑक्सीजन, बेड और टीके की किल्लतों का सामना कर रहे हैं। हालांकि 12 करोड़ ज्यादा लोगों को कोरोना रोधी टीके की खुराक लगाई जा चुकी है। ICMR के अनुसार देश में पिछले 24 घंटों में 26,84,956 लोगों को कोरोना की खुराक दी जा चुकी है, जबकि अब तक कुल 12,26,22,590 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई जा चुकी है।

उत्तराखंड में कोरोना के हालात चिंताजनक, आज कोविड कर्फ्यू
उत्तराखंड में शनिवार को कोरोना ने जमकर कहर मचाया। हर दिन नए संक्रमितों के आंकड़े का रिकॉर्ड तो टूट रहा था, अब मौत के आंकड़े का रिकार्ड भी टूट गया है। 17 अप्रैल की शाम को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट में 2757 नए संक्रमित मिले। साथ ही 37 लोगों की कोरोना से मौत हुई। शुक्रवार 16 अप्रैल को प्रदेश में एक दिन में 2402 नए संक्रमित मिले थे। वहीं, 17 मौत हुई थी। शनिवार को 802 लोग स्वस्थ हुए और वर्तमान में कोरोना के एक्टिव केस बढ़कर 15386 हो गए हैं।
प्रदेश में अब कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या 121403 हो गई है। इनमें 101659 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। अब तक कोरोना से 1856 की मौत हो चुकी है। शनिवार को सर्वाधिक 1179, हरिद्वार में 617, उधमसिंह नगर में 265, नैनीताल में 248, पौड़ी गढ़वाल में 155 नए संक्रमित मिले। टीकाकरण अभियान के तहत शनिवार को 606 केंद्र में 40309 लोगों को टीके लगाए गए।
देहरादून में सप्ताह में दो दिन, दूसरे जिलों में एक दिन कर्फ्यू
कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर सरकार ने देहरादून नगर निगम क्षेत्र में शनिवार और रविवार के दिन कोविड कर्फ्यू लगा दिया है। वहीं, अन्य जिलों में रविवार के दिन कोविड कर्फ्यू होगा। ये आदेश 18 अप्रैल से लागू हो रहे हैं और 30 अप्रैल तक के लिए हैं। यही नहीं, ज्यादातर परीक्षाएं स्थगित हो चुकी हैं। स्कूलों में आनलाइन पढ़ाई के आदेश हो चुके हैं। नाइट कर्फ्यू के समय में फिर बदलाव किया गया है। अब रात नौ बजे से सुबह पांच बजे नाइट कर्फ्यू होगा। पहले इसमें ढील दी गई थी और इसे रात साढ़े दस बजे से किया गया था।
80 स्थानों पर लगाया गया है लॉकडाउन
बढ़ते कोरोना के मामलों के बीच कंटेंनमेंट जोन की संख्या भी बढ़ती जा रही है। प्रदेश के ऐसे कंटेनमेंट जोन में सभी प्रकार की सामाजिक, धार्मिक, व्यापारिक गतिविधियां प्रतिबंधित हैं। लोगों को घरों से बाहर निकलने की अनुमति नहीं है। एक तरह से पूरा एरिया लॉकडाउन है। यहां आवश्यक वस्तु के लिए परिवार के एक सदस्य को ही मोबाइल वेन तक जाने की अनुमति है। इनमें देहरादून मे 44, हरिद्वार में आठ, नैनीताल में 26, पौड़ी में एक, उत्तरकाशी में एक कंटेनमेंटोन हैं।

Bhanu Bangwal

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।

1 thought on “भारत में कोरोना के नए संक्रमितों और एक दिन में मौत का टूटा रिकॉर्ड, उत्तराखंड में आज कोविड कर्फ्यू, 80 स्थान पर लॉकडाउन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *