एक ही जमीन पर दो लोगों ने ले लिया दो बैंक से लोन, दर्ज हुआ मुकदमा
एक ही जमीन पर दो अलग-अलग लोगों ने अलग-अलग बैंकों से लोन ले लिया। खुलासा होने पर बैंक की ओर से आरोपियों के खिलाफ नेहरू कालोनी में तहरीर दी गई। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मामला देहरादून का है। उत्तराखंड ग्रामीण बैंक के पैनल अधिवक्ता विजय भूषण पांडे ने नेहरू कालोनी थाने में तहरीर दी। इसमें कहा गया कि राकेश जोशी पुत्र रवि जोशी निवासी नथानपुर देहरादून ने बाबूलाल पुत्र दर्शन लाल निवासी राझावाला से एक भूखंड 31 माई 2017 को खरीदा था।
उक्त भूखंड को राकेश जोशी ने अपनी साली नेहा व उसके पति आनंद को बेच दिया। आनंद ने उक्त संपत्ति पर उत्तराखंड ग्रामीण बैंक से 24 लाख का गृह लोन लिया था। जांच में पाया गया कि उक्त भूखंड पर राकेश जोशी ने पहले से ही कैनरा बैंक से लोन लिया है।
इस प्रकार उक्त भवन पर राकेश जोशी ने पूर्व में लोन लिया, जो कि नेहा व आनंद को पता था। फिर भी दोनों ने बैंक से गृह लोन लिया। इस प्रकार एक ही जमीन को दिखा कर दो बैंकों से गृह लोन लिया गया। तहरीर के आधार पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। इसकी विवेचना चौकी प्रभारी नेहरू कॉलोनी उप निरीक्षक धनीराम पुरोहित को सौंपी गई है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।