देहरादून और नैनीताल पुलिस ने चरस, शराब और अफीम के साथ चार तस्करों को किया गिरफ्तार

देहरादून और नैनीताल पुलिस ने मादक पदार्थों के तस्करों के खिलाफ अभियान चलाया। इस दौरान चार तस्कर गिरफ्तार किए गए। इनसे चरस, शराब, अफीम बरामद की गई। देहरादून में विकासनगर पुलिस ने खान के बाग पुल के निकट बाइक सवार एक तस्कर से 110 ग्राम चरस बरामद की। गश्त के दौरान रिहान पुत्र शमीम निवासी कुरेसियान मोहल्ला जीवनगढ़ विकासनगर देहरादून को गिरफ्तार किया गया। पुलिस के मुताबिक उसने बाइक के बाइजर में चरस छिपाई हुई थी।
देहरादून में सेलाकुई पुलिस ने देशी शराब के 56 पव्वों के साथ एक तस्कर को पकड़ा। पुलिस के मुताबिक खैरी गांव की ओर जाने वाले रास्ते से दुष्यंत कुमार पुत्र हरज्ञान सिंह निवासी बहादरपुर थाना सेलाकुई जनपद देहरादून को गिरफ्तार किया गया।
नैनीताल पुलिस ने दो तस्कर पकड़े
नैनीताल जिले में मल्लीताल पुलिस ने चौकी मंगोली में चेकिंग के दौरान बजून से खुरपाताल की तरफ आ रहे ग्राम श्रीरामपुर पोस्ट थाना दिनेशपुर जनपद उधम सिंह नगर निवासी को 310 ग्राम अफीम के साथ गिरफ्तार किया। वहीं, हल्द्वानी पुलिस ने मुखानी चौराहा से स्कूटी सवार सितबभूमिया विहार फेस -2 कुसुमखेड़ा हल्द्वानी निवासी को डेढ़ किलो चरस के साथ गिरफ्तार किया।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।