पानी की गुणवत्ता की जांच को सैंपल एकत्र करेगी सुसवा पुनर्जीवन संघर्ष समिति, कोर और टैक्निकल कमेटी गठित
सुसवा पुनर्जीवन संघर्ष समिती की बैठक में तय किया गया कि पानी की गुणवत्ता को जांचने के लिए विभिन्न स्थानों पर सैंपल एकत्र किए जाएंगे। इस मौके पर समिति की कोर कमेटी और टैक्निकल कमेटी भी गठित की गई।
स्वयंसेवी संस्था स्पेक्स से जुड़ी सुसवा पुनर्जीवन संघर्ष समिति सुसवा नदी को प्रदूषणमुक्त, पुनर्जीवित करने, पर्यावरण को सुरक्षित रखने की दिशा में कार्य कर रही है। समिति में ग्रामीणों के साथ ही वैज्ञानिक भी शामिल हैं। समिति के सदस्य विभिन्न इलाकों में पेयजल सैंपल लेकर उसकी जांच भी करते हैं। ताकी पेयजल आपूर्ति करने वाली एजेंसी जल संस्थान को भी आगाह किया जाए।
राजकीय इंटरमीडिए कॉलेज दूधली में हुई समिति की बैठक में करीब चार गांवों के प्रधान, स्वयंसेवी संस्थाओं के सदस्यों ने भाग लिया। साथ ही समिति में दलीय राजनीति से दूर रहने और इसमें निस्वार्थ भाव से सेवा करने वाले सभी लोगों को शामिल करने पर जोर दिया गया।
इस मौके पर गठित कोर कमेटी में विनोद महन्त, जया सिंह, डा. लक्ष्मण सिह बिष्ट, आलम सिँह बिष्ट, नवीन पाण्डे को शामिल किया गया। साथ ही टैक्निकल कमेटी में डा. बृज मोहन शर्मा, डा. आंचल शर्मा, उमेद सिंह बोहरा, विवेक सिंह बोरा, नीरज पाण्डेय को शामिल किया गया। टैक्निकल कमेटी अगले सप्ताह के पैनी के सैंपल एकत्र करेगी।