उत्तराखंड हाईकोर्ट के जज लोकपाल सिंह पहुंचे गंगोत्री धाम, की पूजा अर्चना
उत्तराखंड हाईकोर्ट के जज न्यायमूर्ति लोकपाल सिंह आज पत्नी के साथ गंगोत्री धाम पहुंचे। इस दौरान उन्होंने गंगा घाट में पूजा अर्चना की। फिर गंगा माता मंदिर में दर्शन किए।
गंगोत्री धाम में नवरात्र के दिनों में भी तीर्थयात्रियों के पहुंचने की सिलसिला जारी है। इसी क्रम में आज हाईकोर्ट के जज ने गंगोत्री धाम पहुंचकर पूजा में भाग लिया। साथ ही उनका तीर्थ पुरोहितों ने भव्य स्वागत भी किया गया। धाम में पहुंचने वाले हर यात्री का स्वागत करने की परंपरा है।
![](https://loksaakshya.com/wp-content/uploads/2020/10/लोकपाल1-1.png)
प्राकृतिक छटा देख अभिभूत हुए लोकपाल सिंह
गंगोत्री धाम में निर्मल गंगा, आसपास बर्फ से ढकी पहाड़ियां, चमकदार धूप और सुहावना मौसम लोकपाल सिंह को भा गया। उन्होंने तीर्थ पुरोहितों से कहा कि वास्तव में यहां का मौसम, जलवायु और सुंदरता हर किसी का मन मोह लेता है। इसीलिए इस धरती को ऋषियों व देवतुल्य ब्राह्रमणों की धरती कहा गया है। इस मौके पर कई बार मास्क जरूर मुंह व नाक के नीचे नजर आया। इसके संदर्भ में लोकसाक्ष्य का सही संदेश है धार्मिक स्थलों पर भी मास्क लगाने में गंभीरता बरती जाए तो बेहतर होगा। बताया जा रहा है कि गंगोत्री में आक्सीजन की काफी कमी है। ऐसे में लगातार मास्क लगाने से दम घुटने लगता है।
श्री गंगोत्री धाम से सत्येंद्र सेमवाल की रिपोर्ट।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।