एल्पाइन कॉलेज में मैकेनिकल आटोमोबाइल के छात्र ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, पिथौरागढ़ से आकर कर रहा था पढ़ाई

देहरादून के प्रेमनगर क्षेत्र में एक छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वह नंदा की चौकी स्थित एल्पाइन कालेज में मैकेनिकल आटोमोबाइल में तृतीय वर्ष का छात्र था। मूल रूप से पिथौरागढ़ निवासी यह युवक देहरादून में पढ़ाई कर रहा था। आत्महत्या की वजह पता नहीं चल पाई है।
पुलिस के मुताबिक छात्र प्रेमनगर विंग नंबर छह में किराए के मकान में रह रहा था। आज सुबह करीब पौने दस बजे मकान मालिक हर्षवीर सिंह मेहता पुत्र सहदेव सिंह मेहता ने थाने में इसकी सूचना दी। बताया कि उक्त युवक ने बैग के फीते से फंदा बनाकर पंखे के सहारे आत्महत्या कर ली।
पुलिस के मुताबिक जानकारी जुटाने पर पता चला कि युवक दीपक सिंह (23 वर्ष) पुत्र हयात सिंह मूल निवासी ग्राम अरोडी थाना बेरीनाग जनपद पिथौरागढ़ है। वह वर्तमान में एल्पाइन कॉलेज में मैकेनिकल आटोमोबाइल में तृतीय वर्ष का छात्र था। उसके परिजनों को सूचित कर दिया गया है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।