कोरोना की दूसरी लहर ने मचाया कहर, एक दिन में नए संक्रमितों का आंकड़ा 59 हजार के पार, जानिए उत्तराखंड की स्थिति
भारत में कोरोनावायरस की दूसरी लहर ने कहर मचाना शुरू कर दिाय है। शुक्रवार 26 मार्च की सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक भारत में कुल कोरोना मरीजों का आंकड़ा एक करोड़ 18 लाख पार कर गया है। पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 59,118 नए केस सामने आए हैं। देश में कुल संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 1,18,46,652 हो गया है। पिछले 24 घंटों के दौरान भारतभर में 257 कोरोना मरीजों की मौत भी हुई है। इन्हें मिलाकर देश में कोविड-19 की वजह से जान गंवाने वालों की तादाद 1,60,949 हो गई है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 32,987 लोग कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए हैं। अब तक देशभर में इस महामारी की चपेट में आने के बाद 1,12,64,637 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। देश में फिलहाल सक्रिय मरीजों की तादाद 4,21,066 है। उधर, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक शुक्रवार सुबह तक कुल 5,55,04,440 लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाई जा चुकी है।
उत्तराखंड में कुल आंकड़ा 99 हजार के पार
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 99 हजार को पार कर गया है। अब उत्तराखंड में कुल संक्रमितों की संख्या 99072 हो गई है। वहीं, 1150 एक्टिव केस हैं। गुरुवार 25 मार्च को 192 नए संक्रमित मिले। 121 लोग स्वस्थ हुए। जीजीएमसी देहरादून में 85 वर्षीय वृद्ध व्यक्ति की कोरोना से मौत हुई। वहीं, अब तक कोरोना के कुल 94755 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। 1707 लोगों की अब तक कोरोना से मौत हो चुकी है। एक दिन के मामलों में सर्वाधिक देहरादून में 89 और इसके बाद हरिद्वार में 57 नए संक्रमित मिले। हरिद्वार में महाकुंभ का आयोजन हो रहा है। ऐसे में चिंता बढ़नी स्वाभाविक है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।