रुद्रपुर में युवक की गोली मारकर हत्या, घटना के दौरान कोई नहीं था घर में, 12 घंटे के बाद चला पता
उत्तराखंड में उधमसिंह नगर के रुद्रपुर के भदईपुरा में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। गोली से उसके सिर पर लगी थी। घटना के दौरान उसके घर पर कोई नहीं था। पत्नी भी मायके गई हुई थी। आज सुबह करीब 12 घंटे के बाद हत्या का पता चला। हत्या का कारण पारिवारिक विवाद माना जा रहा है। फिलहाल पुलिस जांच में जुट गई है।
भदईपुरा निवासी रिंकू यादव पुत्र भान सिंह यादव सिडकुल की एक कंपनी में काम करता था। वह पत्नी निशु यादव, पुत्री मानसी और पुत्र मानस के साथ रहता था। बताया गया कि हल्द्वानी मंगलपड़ाव अंबेडकर नगर निवासी रिंगू का साला दीपक रविवार को घर आया था। वह बहन निशु और दोनों बच्चों को ले गया। इस बीच रात 10 बजे निशु ने रिंकू से फोन पर बात की।
इस दौरान रिंकू ने पड़ोस में ही रहने वाले रिश्ते के भाइयों से विवाद की जानकारी दी। बताया जा रहा है कि इसके बाद रिंकू का फोन नहीं लगा। सोमवार सुबह निशु ने दोबारा फोन मिलाया तो नहीं लगा। इस पर रिंकू के साले दीपक और अन्नू समेत अन्य स्वजन शाम को रुद्रपुर पहुंचे। घर का मुख्य गेट अंदर से बंद था।
इस पर दीवार फांदकर वह परिसर में पहुंचे। अंदर देखा तो रिंकू की लाश खून से लथपथ पड़ी थी। यह देख उनमें कोहराम मच गया। शोर होने पर आसपास के लोग एकत्र हुए और पुलिस को सूचना दी। सूचना पर एसपी सिटी ममता बोहरा, एसपी क्राइम मिथिलेश सिंह, सीओ सिटी अमित कुमार, कोतवाल एनएन पंत, रम्पुरा चौकी प्रभारी अनिल जोशी पुलिस कर्मियों के साथ पहुंचे और जानकारी ली।
एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि रिंकू के सिर पर गोली मारकर हत्या की गई है। प्रथम द्ष्टया पारिवारिक विवाद में हत्या की आशंका है। बताया कि दो लोगों से पूछताछ की जा रही है। हत्या के पर्दाफाश के लिए पुलिस की तीन टीम लगी है, जल्द ही हत्यारोपितों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।