आभूषण की आनलाइन पेमेंट के दौरान फर्जी मैसेज भेजकर एक लाख की ठगी के दो आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा
आभूषण खरीदने के दौरान आनलाइन पेमेंट का फर्जी मैसेज भेजकर आभूषण की दुकान स्वामी को एक लाख नौ हजार पांच सौ रुपये का चूना लगाने वाले दो शातिर को नैनीताल जिले की मुखानी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। मामला नैनीताल जिले के मुखानी थाना क्षेत्र का है।
ये है घटनाक्रम
पुलिस के मुताबिक अशोक कुमार पुत्र स्व. सुभाष चन्द्र निवासी बिठोरिया मुखानी ने ठगी की रिपोर्ट मुखानी थाने में दर्ज कराई थी। बताया गया कि 19 जनवरी को उनकी ज्वैलरी की दुकान पर दो अज्ञात व्यक्ति आए और उन्होंने सोने के आभूषण एक चेन , दो जोड़ी कान के टॉप्स व दो अंगूठी खरीदी। इसके बाद उन्होंने आनलाइन भुगतान की बात कही।
इस पर अशोक के मोबाइल पर ICICI बैंक का एक मैसेज प्राप्त हुआ। इसमें उसके खाते में एक लाख नौ हजार पांच सौ रुपये का भुगतान होना बताया गया। इसके बाद जब उन्होंने बैंक में जानकारी प्राप्त की तो पता चला कि उक्त रकम उनके अकाउंट में नहीं आई।
दो आरोपी गिरफ्तार
घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने दुकान और आस पास लगे सीसीटीवी फुटेज चेक किए। साथ ही दूसरे थानों से जानकारी जुटाई गई। अभियुक्तगणों की पहचान मंजीत सिंह व प्रभुजोत सिंह निवासी रुद्रपुर के रुप में हुई। दोनों घर से बाहर रहते थे और ठगी की घटनाओं को अंजाम देते रहते हैं। दोनों को पुलिस ने कारतारपुर पुलिस चैक पोस्ट के पास रुद्रपुर जिला ऊधमसिंह नगर से गिरफ्तार कर लिया।
ये हैं आरोपी
मंजीत सिंह (26 वर्ष) पुत्र ऋषिपाल उर्फ रिसपाल निवासी शान्ति कालोनी रुद्रपुर जिला ऊधमसिंहनगर।
-प्रभुजोत सिंह उर्फ परम (23 वर्ष) पुत्र अमरजीत निवासी शान्ति कालोनी रुद्रपुर जिला ऊधमसिंह नगर, मूल निवासी भगवंतनगर केलाखेड़ा जिला ऊधमसिंह नगर।
इसके बाद कर चुके हैं दो और ठगी
पुलिस के मुताबिक दोनों इस नैनीताल की घटना के बाद दो अन्य दुकानों में ठगी कर चुके हैं। उन्होंने बताया कि 22 जनवरी को नजीबाबाद में अमित ज्वैलर्स तथा दिनांक 27 जनवरी को रुद्रपुर में रस्तोगी ज्वैलर्स के यहां भी उक्त प्रकार की फर्जी ऑन लाईन क्रेडिट मैसेज भेजकर ठगी की गयी है ।
बरामदा माल
सोने धातु के आभूषण (एक चेन, दो जोड़ी कान के टॉप्स व दो अंगूठी ) कीमती 109500 रुपये।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।